सभी युवाओं की तमन्ना होती है उन्हें नौकरी मिले या बिजनेस, स्टार्टअप शुरू करें. उसमें वो सफल होते जाएं और आमदनी भी अच्छी हो जाए. नौकरी मिलते ही सैलरी का मैनेजमेंट ठीक से नहीं किया तो तो साल दर साल गुजरते जाएंगे और अकाउंट हमेशा खाली ही रहेगा. सैलरी तो कम पड़ेगी ही कर्ज का बोझ टेंशन बढ़ाना शुरू कर देगा. इन सबके पीछे वो 5 गलतियां हैं जो कमाई हवा करने के साथ ही कर्जदार भी बनाती हैं.
ADVERTISEMENT
Personal Finance की इस सीरीज में हम वो 5 गलतियां बताने के साथ नौकरी लगने के बाद अधिकांश युवा करते हैं. ये छोटी-मोटी गलतियां है जिनके गंभीर परिणाम होते हैं. कब नौकरी करते सालों निकल जाते हैं. न सेविंग्स होती हैं और न पास में पैसे. वहीं दूसरे युवक अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर फोकस करके ड्रीम पूरे करने लग जाते हैं. घर, कार वगैरह.
कर्ज लेकर हैं परेशान तो फटाफट फॉलो करें कर्जमुक्त होने के ये टिप्स, टेंशन हो जाएगी दूर
ADVERTISEMENT