नौकरी लगते ही लोग करते हैं वो 5 गलतियां जो बनाती हैं कर्जदार, प्रेजेंट और फ्यूचर सब करती हैं तबाह !

Personal Finance की इस सीरीज में हम वो 5 गलतियां बताने के साथ नौकरी लगने के बाद अधिकांश युवा करते हैं. ये छोटी-मोटी गलतियां है जिनके लॉन्ग टर्म इफेक्ट होते हैं.

NewsTak
तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

follow google news

सभी युवाओं की तमन्ना होती है उन्हें नौकरी मिले या बिजनेस, स्टार्टअप शुरू करें. उसमें वो सफल होते जाएं और आमदनी भी अच्छी हो जाए. नौकरी मिलते ही सैलरी का मैनेजमेंट ठीक से नहीं किया तो तो साल दर साल गुजरते जाएंगे और अकाउंट हमेशा खाली ही रहेगा. सैलरी तो कम पड़ेगी ही कर्ज का बोझ टेंशन बढ़ाना शुरू कर देगा. इन सबके पीछे वो 5 गलतियां हैं जो कमाई हवा करने के साथ ही कर्जदार भी बनाती हैं. 

Read more!

Personal Finance की इस सीरीज में हम वो 5 गलतियां बताने के साथ नौकरी लगने के बाद अधिकांश युवा करते हैं. ये छोटी-मोटी गलतियां है जिनके गंभीर परिणाम होते हैं. कब नौकरी करते सालों निकल जाते हैं. न सेविंग्स होती हैं और न पास में पैसे. वहीं दूसरे युवक अपने फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर फोकस करके ड्रीम पूरे करने लग जाते हैं. घर, कार वगैरह. 

कर्ज लेकर हैं परेशान तो फटाफट फॉलो करें कर्जमुक्त होने के ये टिप्स, टेंशन हो जाएगी दूर

    follow google news