काफी समय से सोने-चांदी के दामों ने बाजार में हलचल मचा रखी थी. अप्रैल में सोने के रेट में केवल इजाफा ही होता हुआ नज़र आ रहा था. लेकिन आज यानि बुधवार को जैसे ही बाजार खुला सोने के भावों में भारी गिरावट आई है. वही चांदी के दामों में एक बार फिर उछाल आ गया है. इस कारोबारी सप्ताह का तीसरे दिन ने सोने के खरीदारों को राहत दी है. लेकिन चांदी ने अभी भी खरीदारों के पसीने छुड़ा रखे हैं.
ADVERTISEMENT
इस कारोबारी सप्ताह में आज यानी बुधवार को जैसे ही बाजार खुला सोने के भाव में 2,700 की गिरावट हुई है. अब सोना 95784 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी में लगभग 500 रुपये के उछाल के साथ 96,115 रुपये प्रति किलो हो गई है.
अभी शादियों का सीजन चल रहा है. इस सीजन में लंबे समय से सोने-चांदी के बढ़ते दामों ने खरीदारों की नाक में दम कर रखा था. लेकिन आज उनको राहत मिली है. अब उनको उम्मीद है कि आने वाले समय में सोने के भाव में और गिरावट आ सकती हो. कई रिपोर्टों के अनुसार सोने के भाव एक लाख 30 हजार तक जाने की संभावना जताई जा रही थी. इधर मंगलवार सुबह सोने की कीमत ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. सोना 1 लाख को टच कर गया. हालांकि शाम होते-होते सोने का भाव औंधे मुंह गिरा.
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 95784 रुपए, 23 कैरेट का रेट 95,400 , 22 कैरेट का रेट 87,738 रुपए, 18 कैरेट का भाव 71,838 रुपए, 14 कैरेट का रेट 56,034 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 96,115 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
यह भी पढ़ें:
Finance Alert : कहीं लूट न लें आपको क्विक लोन Apps, पैसे देकर धमकाते हैं और करते हैं तगड़ी वसूली
ADVERTISEMENT