पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम पर सरकार की पैसे डबल करने वाली फुल गारंटी, जानें Full डिटेल

115 महीने में पैसा डबल करने वाली पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना (KVP) में 7.5% सालाना ब्याज मिलता है. जानिए इसमें निवेश के फायदे, रिटर्न कैलकुलेशन और जरूरी शर्तें.

kisan-vikas-patra-post-office-paisa-double-scheme
तस्वीर-न्यूज तक.

News Tak Desk

23 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 02:40 PM)

follow google news

अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई को ऐसे निवेश में लगाना चाहते हैं जहां मूलधन सुरक्षित रहने के साथ धमाकेदार रिटर्न मिले, वो भी गारंटीड. ऐसे में आपके लिए बेहद मुफीद है पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra) यह भारत सरकार द्वारा समर्थित स्कीम है, जिसमें न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहेगा, बल्कि तय समय पर ये डबल भी हो जाएगा.  

Read more!

KVP एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसे पोस्ट ऑफिस के जरिए ऑपरेट किया जाता है. इस योजना की सबसे अट्रैक्टिव बात यह है कि इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. मूलधन पर सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है. 

115 महीने में रकम डबल होने का फार्मूला

वर्तमान में KVP स्कीम पर 7.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस ब्याज दर पर निवेश की गई रकम 115 महीनों (यानि 9 साल 7 महीने) में डबल हो जाती है. मान लीजिए कि राकेश ने 1 लाख रुपये निवेश किसान विकास पत्र में किया है. ऐसे में राकेश को मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपये मिलेंगे.

  • KVP में 1000 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. 
  • कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के लिए पात्र है.
  • इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. 
  • एक से अधिक KVP अकाउंट भी खोले जा सकते हैं.

Money doubling formula 72 rule : कितने दिन में 'डबल' हो जाएगा आपका पैसा? बताएगा 'Rule of 72'
 

किसके लिए ये स्कीम फायदेमंद? 

  • नौकरीपेशा, रिटायर्ड, गृहिणी, व्यवसायी, हर वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त
  • 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों के नाम से भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है
  • सिंगल या ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट खोल सकते हैं

कैसे होता है पैसा डबल? जानें फुल कैलकुलेशन

माना कि राकेश ने एक लाख की जगह 5 लाख रुपए इस योजना में लगा दिया. अब सवाल ये है कि राकेश को मैच्योरिटी पर कितना अमाउंट मिलेगा और कब तक ये पूरी राशि मैच्योर होगी. इसका कैलकुलेशन क्या होगा?

  • अगर आप ₹5 लाख KVP में निवेश करते हैं तो
  • पहले साल के अंत में ब्याज: ₹37,500
  • दूसरा साल: ₹5,37,500 पर ब्याज ₹40,312
  • तीसरे साल में यह बढ़कर हो जाएगा ₹5,77,812 और इसी तरह कंपाउंडिंग से रकम बढ़ती रहेगी.
  • 115 महीने बाद आपको ₹10 लाख मिलेंगे. 

बैंकों ने FD पर घटाया ब्याज दर, पैसे डबल करने वाली स्कीम KVP या POTD...अब कौन बनेग सहारा ?

 क्यों करें इस स्कीम में निवेश?

  • सरकार की गारंटी
  • कोई बाजार जोखिम नहीं
  • तय समय में दोगुना पैसा, यानी जिस उद्देश्य से पैसे लगाएंगे वो गारंटीड पूरा होगा. 
  • ग्रामीण और शहरी दोनों निवेशकों के लिए उपयुक्त. 

यह भी पढ़ें: 

KVP vs FD vs POMIS: पैसे डबल करने के लिए कौन-सी स्कीम है बेस्ट?
 

    follow google newsfollow whatsapp