KVP vs FD vs POMIS: पैसे डबल करने के लिए कौन-सी स्कीम है बेस्ट?

बृजेश उपाध्याय

एकमुश्त राशि जमा करना है? जानिए KVP, FD और POMIS स्कीम्स में कौन देगा सबसे ज्यादा रिटर्न और आपके पैसे को डबल करने वाला विकल्प कौन सा है.

ADVERTISEMENT

ek musht paisa ka investment, kvp vs fd vs pomis, paisa kaise double karein, 10 lakh invest kaha karein
तस्वीर: AI
social share
google news

एकमुश्त राशि निवेश करने का सबसे बड़ा सवाल होता है- पैसा कहां लगाया जाए ताकि सुरक्षित भी रहे और मुनाफा भी अच्छा हो? ऐसे में भारत सरकार की किसान विकास पत्र (KVP), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) तीन बड़े विकल्प हैं सामने आते हैं. 

शीला की कहानी से समझिए 

शीला, 35 साल की हैं और प्राइवेट कंपनी नौकरी करती हैं. हाल ही में उन्हें पुश्तैनी जमीन बेचने पर ₹10 लाख एकमुश्त मिले हैं. उन्हें मंथली इनकम की जरूरत नहीं है, लेकिन वे चाहती हैं कि उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित, गैर-बाजार आधारित और गारंटीड रिटर्न वाला हो. 

KVP, FD, POMIS या SCSS में से किसमें निवेश करना बेहतर?

शीला के सामने सवाल से है कि वे KVP (kisan vikas patra), FD (fixed deposit), POMIS (Post Office Monthly Income Scheme) या SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) में किसमें पैसे लगाएं? 

यह भी पढ़ें...

  • SCSS: इसके लिए उम्र 60 या इससे अधिक होनी चाहिए. यहां पढ़िए SCSS की पूरी डिटेल
  • POMIS: इसमें हर महीने इनकम होती है. यानी ब्याज की राशि मंथली मिलती है. यदि शीला को बड़ा फंड बनाना है तो इसमें भी निवेश नहीं करना चाहिए. यहां विस्तार से इस योजना को जानें 
  • KVP: इसमें तय समय में पैसा डबल हो जाता है.
  • FD: इसमें भी एक मुश्त राशि निवेश करने पर बड़ा फंड बन सकता है. 

KVP Vs FD

तुलना का बिंदु किसान विकास पत्र (KVP) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
निवेश राशि ₹10 लाख ₹10 लाख
अवधि 9 साल 7 महीने (KVP की फिक्स्ड अवधि) 10 साल (FD की अनुमानित अवधि)
ब्याज दर (सालाना) 7.5% (सरकार द्वारा निर्धारित, कंपाउंडिंग सहित) 7.5% (बैंक आधारित, कंपाउंडिंग सहित)
ब्याज की प्रकृति चक्रवृद्धि (compound interest) चक्रवृद्धि (compound interest)
मिलने वाली राशि ₹20 लाख (लगभग, 115 महीने में पैसा दोगुना) ₹20.84 लाख (10 साल में अनुमानित चक्रवृद्धि रिटर्न)
टैक्स लाभ नहीं 5 साल से अधिक की FD पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट संभव
TDS कटौती नहीं (लेकिन रिटर्न टैक्सेबल है) हां (₹40,000/₹50,000 से अधिक ब्याज पर TDS कटता है)
लिक्विडिटी 2.5 साल बाद ही निकासी संभव आंशिक/पूर्ण निकासी बैंक नियमों के अनुसार संभव
जोखिम स्तर बहुत कम (सरकारी गारंटी) कम (बैंकिंग संस्थान पर निर्भर)
उपयुक्त किसके लिए? जो बिना टैक्स लाभ के लॉन्ग टर्म गारंटीड रिटर्न चाहते हैं जो टैक्स बचाना चाहते हैं और लिक्विडिटी की जरूरत हो

KVP की फुल डिटेल यहां जानें 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp