करोड़पति बनाने वाला PPF का 15+5+5 फॉर्मूला, रिटायरमेंट पर हर महीने मोटी कमाई भी होगी

PPF का 15+5+5 फॉर्मूला बना शिवम का रिटायरमेंट मास्टरप्लान. टैक्स फ्री ब्याज और सुरक्षित इनकम प्लान से आप भी संवार सकते हैं अपना भविष्य.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

• 02:12 PM • 21 May 2025

follow google news

निवेश की कई योजनाओं के बीच PPF को एक भरोसेमंद और गारंटीड रिटर्न वाला इनवेस्टमेंट माना जाता है. पीपीएफ यानी पब्लिक प्राइवेट फंड भारत सरकार द्वारा समर्थित स्कीम है. इस स्कीम में पैसे लगाकर आप रिटायरमेंट तक न केवल करोड़पति बन सकते हैं बल्कि इन पैसों से हर महीने 60 हजार रुपए से ज्यादा की इनकम भी कर सकते हैं. 

Read more!

30 साल के शिवम एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वो भी इसी ऊहापोह में हैं कि पैसे कहां लगाएं जिससे गारंटीड और रिटर्न मिले. पैसे भी सेफ हों और मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री हो. Personal Finance की इस सीरीज में हम शिवम के लिए PPF के 15+5+5 फार्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं. 

PPF क्या है?  

  • ये भारत सरकार की तरफ से समर्थित स्कीम है. 
  • इसमें लॉकिंग पीरियड 15 साल का होता है.
  • 15 साल बाद 5-5 साल के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है. 
  • इसे एक्स्टेंड करते समय निवेश जारी रखन या जारी न रखने दोनों का विकल्प होता है. 
  • 7वें वित्तीय वर्ष से आंशिक निकासी की भी अनुमति है. 
  • इसमें न्यूनतम निवेश ₹500 सालाना है.
  • अधिकतम निवेश ₹1,50,000 सालाना कर सकते हैं. 

PPF में महीने की किस तारीख को करें निवेश जिससे मिले सटीक फरयदा...पढ़ें पूरी डिटेल

क्या है PPF का 15+5+5 फॉर्मूला?

  • PPF में पहले 15 साल का लॉकिंग पीरियड. 
  • फिर शिवम ने उसे 5 साल के लिए बढ़ाया. 
  • 20 साल बाद फिर 5 साल के लिए बढ़ा दिया. 
  • शिवम ने निवेश जारी रखा. 
  • शिवम ने पूरे 25 सालों तक सालाना 1.5 लाख रुपए का निवेश किया. 

शिवम के फंड का कैलकुलेशन

  • पहले 15 साल में कुल जमा फंड- 22,50,000 रुपए
  • कुल ब्याज- 18,18,209 (7.1 फीसदी के हिसाब से)
  • मैच्योरिटी की राशि- 40,68,209
  • 20 साल बाद मैच्योरिटी की राशि- 57.32 लाख.
  • 25 साल बाद ब्याज समेत कुल फंड- 80.77 लाख

यानी जब शिवम 55 साल के होंगे तक उनके पीपीएफ अकाउंट में  80.77 लाख जुट चुका होगा. शिवम इसे 5 साल के लिए अकाउंट में छोड़ देते हैं तो ये राशि 1 करोड़ ये ज्यादा हो जाएगी. 

शिवम हर महीने पा सकते हैं 70,000 रुपए से ज्यादा

  • शिवम ने 60 साल की उम्र में इस पैसे में 30 लाख अपने नाम पर SCSS में लगा सकते हैं. 
  • 30 लाख अपनी पत्नी के नाम पर SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) में लगा सकते हैं. 
  • बाकी 50 लाख रुपए की एफडी कर सकते हैं. 
  • SCSS से शिवम को हर महीने 40,000 रुपए से ज्यादा मिलेंगे.
  • वहीं FD से वे हर महीने 30,000 से ज्यादा पा सकते हैं. 
  • FD से होने वाली अर्निंग पर सालाना 1 लाख तक की छूट है. 
  • इसके ऊपर की इनकम पर टैक्स देना होगा. 
  • वहीं SCSS की इनकम पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत छूट है. 
  • ये छूट 1.5 लाख रुपए सालाना तक ही है. 

SCSS की पूरी डिटेल यहां पढ़ें 

    follow google newsfollow whatsapp