Chhattisgarh Naxal News: देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को लेकर बुधवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें बताया गया कि नक्सलवाद के खिलाफ भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रगुट्टालू हिल्स में ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’(Operation Black Forest ) के तहत सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस साल 2025 में अब तक 197 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन बताया और 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त करने का वादा दोहराया.
ADVERTISEMENT
21 दिनों में ऑपरेशन कामयाब, 450 IED जब्त
सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 21 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में जवानों ने 45 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में भी डटकर मुकाबला किया. ऑपरेशन में 450 से ज्यादा विस्फोटक (IED), 12,000 किलोग्राम खाद्य सामग्री और हथियार बनाने की 4 फैक्ट्रियां जब्त की गईं. नक्सलियों के 150 से अधिक बं नष्ट किए गए. खास बात यह रही कि इस ऑपरेशन में एक भी जवान को नुकसान नहीं हुआ.
नक्सल प्रभाव कम, 718 ने किया सरेंडर
सीआरपीएफ डीजी ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके 126 से घटकर अब सिर्फ 18 रह गए हैं. इस साल केवल 19 नक्सली घटनाएं हुईं, जो पहले की तुलना में बहुत कम हैं. 2025 में अब तक 718 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. डीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में गई 13 की जान
नक्सलियों ने बच्चों का किया इस्तेमाल
छत्तीसगढ़ डीजीपी अरुण देव गौतम ने खुलासा किया कि नक्सली मासूम बच्चों को भी अपने कामों में शामिल करते थे. ‘चेतना नाटक मंडली’ के जरिए बच्चों से जानकारी जुटाने और हथियार चलाने जैसे काम करवाए जाते थे. हालांकि, अब ऐसी घटनाएं कम हुई हैं और इसकी जांच जारी है.
कुर्रगुट्टालू: नक्सलियों का गढ़ अब तिरंगे के नाम
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर लिखा कि कुर्रगुट्टालू हिल्स, जो कभी नक्सलियों का मुख्य केंद्र था, वहां आज तिरंगा गर्व से लहरा रहा है. यह इलाका नक्सलियों की ट्रेनिंग, हथियार निर्माण और रणनीति का अड्डा था. शाह ने सीआरपीएफ, STF और DRG के जवानों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि यह ऑपरेशन नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करता है.
यहां देखें अमित शाह का पोस्ट:
यह खबर भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर गरमाई राजनीति, शिवराज सिंह चौहान और भूपेश बघेल ने एक-दूसरे के लिए ये सब कह दिया
ADVERTISEMENT