छत्तीसगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में गई 13 की जान
Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रायपुर-बालोदाबाजार रोड पर सरागांव के पास एक भयानक सड़क हादसे में ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसा(Road Accident) हुआ. यह हादसा रायपुर-बालोदाबाजार मार्ग पर सरागांव के पास रविवार देर रात को हुआ जब एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर हो गई. हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है और वहीं 14 लोग घायल भी हुए है. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में एक अजीब सा माहौल बना हुआ है. 13 मृतकों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक किशोर और एक 6 महीने का बच्चा शामिल है.
छठी के कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार
रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के चटौद गांव निवासी पुनीत साहू के परिवार और रिश्तेदार बाना गांव में छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे. ये सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे. उसी समय सामने से आ रहे ट्रेलर पर लदी मशीनरी के एक हिस्से से निकले लोहे की साइड से मिनी ट्रक टकरा गई. टक्कर के बाद मिनी ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेलर के पीछे चल रही एक अन्य ट्रक से जा टकराई. घायलों को इलाज के लिए डॉ. बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल और खरसोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायलों में बच्चे और मलिहाएं भी शामिल हैं.
देखें एसएसपी ने क्या कुछ कहा
ये भी पढ़ें: Seltos लेकर हवाबाजी कर रहे थे 3 दोस्त, घर पहुंचे तो छत्तीसगढ़ पुलिस ने दे दिया सरप्राइज
यह भी पढ़ें...
मौके पर ही हुई 13 की मौत
ट्रक और ट्रेलर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग हवा में उछल गए. हवा में उछले लोग गिर और सिर पर गहरी चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कुछ महिलाएं और बच्चे ट्रक की लोहे की बॉडी से टकराकर बुरी तरह जख्मी हो गए.
सीएम साय ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
इस भीषण सड़क हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इसपर दुख जताया है. सीएम साय एक्स(पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु एवं 14 लोगों घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है.घायलों के समुचित इलाज हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है. संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है.
यहां देखें सीएम साय का पोस्ट
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 12वीं के नतीजे में मजदूर की बेटी ने रचा इतिहास, परीक्षा से पहले ही दीवार पर लिखी ऐसी बात जो हो गई सच