छत्तीसगढ़ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 50 लाख की चोरी का सनसनीखेज खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 50 लाख की चोरी का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जमीन में छिपाया सोना, चांदी और नकदी बरामद किया.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने जमीन में गड़ा चोरी का माल बरामद किया, साथ में आरोपी खड़े
दुर्ग में 50 लाख की चोरी का खुलासा

न्यूज तक

• 07:04 PM • 30 Jun 2025

follow google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सराफा व्यापारी के घर हुई 50 लाख रुपये की चोरी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था. लेकिन अब पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश कर दिया है. अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने चोरी का माल जमीन में गाड़कर छिपा रखा था. पुलिस ने हाई-टेक डीएसएमडी तकनीक की मदद से सारा माल बरामद कर लिया है. आइए, सिलसिलेवार तरीके से जानते है इस पूरी कहानी को? 

Read more!

चोरी की वारदात: कैसे दिया चोरों ने अंजाम?

24 जून की रात को दुर्ग की महावीर कॉलोनी में एक सराफा व्यापारी के घर में चोरों ने सेंधमारी की. चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे और 332 ग्राम सोना, 3.3 किलो चांदी, 9.76 लाख रुपये नकद और एक स्प्लेंडर बाइक चुराकर फरार हो गए. इस सनसनीखेज वारदात के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की.

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

एसएसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए कमर कस ली. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक पर नजर आए. साइबर सेल की मदद से इनकी पहचान रंजीत डहरे (राजनांदगांव) और रोशन मारकंडे (नागपुर) के रूप में हुई. दोनों को केकराजबोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: बीजापुर में 13 इनामी नक्सलियों का सरेंडर, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत

चोरों ने कबूला जुर्म, जमीन से निकला माल

पूछताछ में रंजीत और रोशन ने चोरी की वारदात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि चांदी के जेवर नागपुर के आकाश सोनी को बेचे गए थे, जबकि बाकी माल योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (खैरागढ़) और रविशंकर बंजारे (राजनांदगांव) के पास छिपाया गया था. पुलिस ने डीएसएमडी तकनीक का इस्तेमाल कर जमीन में गड़े सोने, चांदी और नकदी को बरामद कर लिया.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी रंजीत डहरे, रोशन मारकंडे, योगेश्वरी उर्फ जुगरी, रविशंकर बंजारे और आकाश सोनी का आपराधिक इतिहास रहा है. ये एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हिस्सा हैं, जो कई जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

यह खबर भी पढ़ें: मेरठ की "नीले ड्रम" टाइप रायपुर के ट्रंक कांड का हुआ खुलासा, सामने आई हत्या की सनसनीखेज कहानी

    follow google newsfollow whatsapp