Delhi Custody Death: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस कस्टडी एक 19 साल के युवक की मौत हो गई है, वहीं एक युवक घायल हुआ है. इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. बताया ये जा रहा कि मृतक पुलिस गाड़ी से कूद कर भागा और उसी क्रम में उसकी मौत हुई. घटना के बाद परिजनों में काफी गुस्सा दिखा और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम किया. साथ ही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
ADVERTISEMENT
पुलिस गश्ती के दौरान पकड़े गए थे दोनों युवक
दक्षिण-पश्चिमी जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 3 बजे द्वारका जिले की पुलिस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह और कांस्टेबल नितेश मोटरसाइकिल से गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध नजर आए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक भागने लगे. कुछ देर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूल फीस नियंत्रण कानून जल्द लागू, मनमानी वसूली पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना
आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला था दर्ज
पुलिस ने पकड़े गए युवकों की पहचान 28 वर्षीय विकास उर्फ मजनू और 19 वर्षीय रवि साहनी उर्फ रवि कालिया के रूप में की है. दोनों समालखा, नई दिल्ली के निवासी हैं. पूछताछ और तलाशी के दौरान विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि जिस बाइक पर दोनों सवार थे, वह चोरी की है और इसके संबंध में पहले से ही पालम गांव थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कापासहेड़ा थाने में हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और बाइक चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामला अब कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है.
गाड़ी से कूदने के कारण हुई मौत
गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. इसके बाद पुलिस टीम उन्हें वसंत कुंज नॉर्थ थाने के लॉकअप में ले जा रही थी. लेकिन रास्ते में जैसे ही गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई, दोनों ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. इस घटना में रवि साहनी को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया. उसे तुरंत IGI अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा आरोपी विकास भी घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत स्थिर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह खबर भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT