Delhi BMW Accident: दिल्ली में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के मौत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने अब इस मामले मे आरोपी गगनप्रीत मक्कड़ को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि ये हादसा उस समय हुआ था जब नवजोत सिंह मोटरसाइकिल पर पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर की तरफ लौट रहे थे. इसमें हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
ADVERTISEMENT
आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज
अब इस मामले में नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. इसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है.
चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ था हादसा
वहीं इस घटना को लेकर अब चश्मदीदों के बयान भी सामने आ रहे हैं. घटना की जानकारी देते हुए एक चश्मदीदों ने बताया कि घटना के समय BMW कार (BMW Car Accident Delhi) महिला चला रही थी. इस दौरान उसके साथ उसका पति गगनप्रीत मक्कड़ भी था. चश्मदीदों ने दावा किया कि गाड़ी बहुत ही स्पीड में थी और इस बीच अचानक ड्राइवर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे के बाद आरोपी पति-पत्नी पर सबूत मिटाने और तथ्यों से छेड़छाड़ करने ने के आरोप लगे हैं.
सामने आया अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स
वहीं, मीडिया से बात करते हुए गुलफाम ने बताया कि "मैं उधर से आ रहा था. मैंने देखा एक्सीडेंट हुआ है और कार पलटी हुई है. गुलफाम ने बताया कि "एक सरदार जी जमीन पर पड़े हुए थे, साथ ही एक लेडी थी घायल पड़ी हुई थी. इस दौरान पलटी कार से बंदे निकल रहे थे. मैंने खुद घायलों को अपनी गाड़ी में रखकर आजादपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में छोड़ा दिया फिर आधे घंटे बाद मैं घर चला गया."
यहां देखें चश्मदीद का वीडियो
ये पढ़ें: भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की सड़क हादसे में मौत...बाइक को BMW कार ने मारी थी टक्कर
FIR में क्या लिखा है?
नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने FIR में बताया है कि टक्कर मारने वाली आरोपी महिला और उसके पति से उन्होंने पास के अस्पताल ले जाने को कहा था. लेकिन वे लोग उन्हें लगभग 19 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित एक छोटे अस्पताल में ले लेकर गए. यहां अस्पताल में नवजोत को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं संदीप कौर की हालत गंभीर बनी हुए हुई है और उनका इलाज जारी है.
हादसे की जांच कर रही है पुलिस
वहीं, इस हादसे में पुलिस ने BMW कार को अपने कब्जे में ले लिया था. मौके पर क्राइम और FSL की टीम ने साक्ष्य जुटा रही है. उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब CCTV की फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर हादसे की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी पति-पत्नी गुरुग्राम में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत के बाद एक्सीडेंट का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया सामने!
ADVERTISEMENT