दिल्ली मेट्रो के अंदर की अक्सर कोई न काई वीडियो वायरल होती रहती है. किसी वीडियो कोई व्यक्ति डांस करता हुआ नजर आता है, तो कोई गाना गा रहा होता है. इसके अलावा भी लोग अजीब अजीब तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. लेकिन, इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस विडियो में एक युवक हाथ में अंडा और शराब की तरह दिखने वाला पेय पदार्थ पीता हुआ नजर आ रहा है. युवक की वीडियो वायरल होने के बाद से उसपर लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है. आरोपी ने पुलिस हिरासत में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के अंदर एक युवक का गिलास में शराब और उबला हुआ अंडा खाते हुए वीडियो वायरल हुई थी. बताया जा है कि ये वीडियो मयूर विहार से मौजपुर जाने वाली मेट्रो ट्रेन का है. वायरल वीडियो में युवक पहले अंडा निकालता है और फिर उसे छीलकर खाता है. इसके बाद वो एक गिलास में शराब जैसा दिखने वाला पेय पदार्थ पीता है.
पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे बुराड़ी से अरेस्ट कर लिया है. आरोपी युवक का नाम आकाश कुमार (25) बताया जा रहा है और वो शाहदरा इलाके का रहने वाला है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए दी. वीडियो में पुलिस ने बताया कि मेट्रो के अंदर शराब पीने वाले युवक पर कार्रवाई की गई है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा 'अंडे और शराब. यह नाश्ता नहीं है. यह नियमों का उल्लंघन है. नियम तोड़ो, परिणाम भुगतो.'
'मैंने गलत काम किया है' - आरोपी युवक
जानकारी के मुताबिक, अरेस्ट होने पर आरोपी आकाश ने कहा है कि उसने ये वीडियो 'सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बनाई थी. जिससे कि वो लोगों का ध्यान आकर्षित कर सके. आकाश ने बताया कि उस दिन उसके मेट्रो में शराब नहीं पी थी. हालांकि, एक्स पर पुलिस द्वारा जारी किए गए वीडियो में आकाश ने अपनी गलती स्वीकार की है और माफी मांगी है. उसने कहा कि "मैंने गलत काम किया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे ऐसा कुछ न करें. आज मुझे अपने किए की कारण कानून का सामना करना पड़ रहा है. मैं माफी मांगता हूं."
23 मार्च का है वायरल वीडियो
पुलिस के मुताबिक आरोपी आकाश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आकाश इटावा उत्तर प्रदेश का निवासी है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ये वीडियो 23 मार्च को 10:00 बजे शूट किया गया. उस समय वो पिंक लाइन पर वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रहा था.
शराब को लेकर ये हैं दिल्ली मेट्रो के नियम
आपको बता दें कि जून 2023 में दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने को लेकर नियमों में ढील दी गई थी. इसके तहत प्रत्येक यात्री मेट्रो में सिर्फ दो सील बंद शराब की बोतलें लेकर का सकता है. वहीं, मेट्रो परिसर या ट्रेनों के अंदर शराब पीने को लेकर सख्त मनाही है. ऐसा करने और पकड़े जाने पर 200 से लेकर 2,000 तक जुर्माना या दोषी व्यक्ति के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT