Haryana: ननद-भाभी के कपड़े उतरवाए..वीडियो बनाया, रेवाड़ी में चोरी करने आए बदमाशों के मन में क्या था? पुलिस ने सुनाई नई कहानी

NewsTak

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के घर में सात बदमाश घुस गए. उन्होंने नकदी, जेवर लूटे और परिवार की महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकतें कीं.

ADVERTISEMENT

Nanad Bhabhi
ai generated
social share
google news

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के घर में सात बदमाश घुस गए. उन्होंने नकदी, जेवर लूटे और परिवार की महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकतें कीं. अब इस मामले में डीएसपी ने एक नई कहानी बताकर इसे और उलझा दिया है. पुलिस की जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

रात को घर में घुसे बदमाश

यह घटना 3 अप्रैल की रात को हुई. रेवाड़ी के एक गांव में हिसार के नारनौंद का एक परिवार रहता है. परिजनों का आरोप है कि रात करीब 1 बजे सात बदमाश घर में घुस आए. उनके पास पिस्तल और धारदार हथियार थे. घर में भाभी, ननद और एक बच्चा सो रहे थे. पास के कमरे में पति भी था. बदमाशों के घुसते ही सबकी नींद खुल गई. बदमाशों ने शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी.

बदमाशों ने घरवालों से पूछा, "तुम्हारी मम्मी कहां है?" महिला ने बताया कि वह नानी के घर गई है. फिर बदमाशों ने पूछा कि पिता कहां हैं. जवाब मिला कि वे चंडीगढ़ गए हैं. इसके बाद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर घर में रखे जेवर और नकदी मांगी. डर के मारे महिला ने सब बता दिया. बदमाशों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़ा. उन्होंने फर्श में छिपाए गए गहने भी निकाल लिए.

यह भी पढ़ें...

शर्मनाक हरकतें और धमकी

परिजनों के मुताबिक, बदमाशों ने 17-18 तोले सोना और 1 किलो चांदी लूट ली. इसके अलावा उन्होंने भाभी और ननद के कपड़े उतरवाए. उनकी अश्लील वीडियो बनाई. बदमाशों ने बच्चे को उल्टा लटकाकर मारने की धमकी दी. जाते वक्त उन्होंने कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो वीडियो वायरल कर देंगे. यह सब रात 1 बजे से 3:30 बजे तक चला. आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

पीड़ित महिला ने सुनाई पूरी कहानी

पीड़ित महिला ने बताया, "बदमाशों ने हमें जगाया. मेरे पति के कंधे पर बंदूक रखी. चाकू भी लगा दिया. उनके हाथ बांधकर बंधक बनाया. फिर हमारे जेवर उतरवाए. हमें नीचे बिठाकर धमकी दी कि शोर किया तो जान से मार देंगे. उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ा. फर्श खोदकर गहने निकाले. मेरे और मेरी ननद के कपड़े उतरवाए. वीडियो बनाई और धमकी दी कि पुलिस में गए तो वीडियो वायरल कर देंगे."

पुलिस पर सवाल, जांच में नया मोड़

परिवार ने पुलिस में शिकायत की. लेकिन पुलिस को परिवार पर ही शक है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस उनके बच्चों को बार-बार बुलाकर परेशान कर रही है. पुलिस कह रही है कि बच्चे बयान बदल रहे हैं. परिवार ने एसपी से मुलाकात की. एसपी ने कहा कि बयानों में कुछ अंतर है. इस बीच डीएसपी डॉ. रविंद्र ने नया खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के पिता को 2013-14 में हरियाणा पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था. उन पर चोरी का एक मामला भी दर्ज है.

जांच में क्या सामने आया?

डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया. एफएसएल और क्राइम टीम ने जांच की. शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाया गया. बयान दर्ज किए गए. लेकिन बयानों और सबूतों में अंतर मिला. बदमाश सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. तकनीकी सबूतों में भी भिन्नता है. डीएसपी ने कहा कि मामला संदिग्ध है. जांच गहनता से जारी है.

परिवार की नाराजगी

परिवार का कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वे रोज बच्चों को बुलाकर टॉर्चर कर रहे हैं. पीड़ित युवक ने कहा, "पुलिस हमारे बच्चों पर ही शक कर रही है. हमें इंसाफ चाहिए." अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

यह चोरी का मामला अब उलझता जा रहा है. रेवाड़ी पुलिस इस गुत्थी को कैसे सुलझाएगी? बदमाशों तक कब पहुंचा जाएगा? यह देखना बाकी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है. लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp