Delhi Weather Alert: दिल्ली-NCR में ठंड, कोहरा और प्रदूषण लोगों के लिए आफत बना हुआ है. शनिवार को देश की राजधानी में इस मौसम की पहली शीतलहर दर्ज की गई है. ये दिन इस साल दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. दिनभर शीतलहर का सितम जारी रहा. धुंध की वजह से सूरज ज्यादातर छिपा रहा. ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम की ठिठुरन और बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग के ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार रविवार को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तहफ दिल्लीवासी की बढ़ते पॉल्यूशन ने भी टेंशन बढ़ाई है. यहां की हवा की क्वालिटी गंभीर होने की कगार पर पहुंच गई है. शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 398 रिकॉर्ड किया गया.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आज का मौसम?
आज यानी 21 दिसंबर को दिल्ली के उत्तर, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, शाहदरा, नई दिल्ली, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व जिलों में कोल्ड डे कंडीशन के साथ सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह के वक्त विजिबिलिटी बेहद कम रहने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने रविवार को घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान लगाया है और राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
ठंड के साथ पॉल्यूशन की मार
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी दिल्ली के हालात बिगाड़ दिए हैं. शानिवार को दिल्ली का औसत AQI 398 तक पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी माना जाता है. इसमें चांदनी चौक जैसे इलाकों में AQI 460 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग और प्रदूषण एजेंसियों के अनुसार ठंड, कम हवा की रफ्तार और कोहरे की वजह से अगले एक-दो दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर बनी रह सकती है. ऐसे में लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मासम?
इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि 22 दिसंबर को भी उत्तर, मध्य और पूर्वी दिल्ली सहित NCR के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. 23 और 24 दिसंबर को नई दिल्ली, दक्षिण और पश्चिमी जिलों में मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा बना रहेगा. 25 और 26 दिसंबर को भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सुबह कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान विभाग ने गाड़ी चलाने वालों को सावधानी बरतने, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने और प्रदूषण को देखते हुए अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिसंबर की हवा 8 साल में सबसे खराब, GRAP-IV का नहीं दिखा कोई असर
ADVERTISEMENT

