दिल्ली: विमान के पायलट डर्टी कांड, खूबसूरत लड़कियों का छुपकर बनाता था वीडियो, पकड़ा गया तो बताई चौंकाने वाली वजह

Delhi Pilot Scandal: पुलिस ने पायलट को किया गिरफ्तार, स्पाई कैमरे से महिलाओं की गुप्त वीडियो बनाता था. जानें पूरी कहानी और चौंकाने वाला खुलासा.

Delhi pilot arrested spy camera scandal
प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूज तक

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 06:57 PM)

follow google news

राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे युवक को धर-दबोचा है जो छुपकर महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाता था. पुलिस के हत्थे चढ़ा यह युवक एक प्राइवेट एयरलाइन में पायलट है. इस युवक के पास से एक छोटा स्पाई कैमरा भी बरामद हुआ है जो कि लाइटर की तरह दिखने वाला है. एक महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और युवक को गिरफ्त में ले लिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने आगरा के सिविल लाइन्स के रहने वाले एक युवक को पकड़ा है. पायलट की पहचान 31 साल के मोहित प्रियदर्शी के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पायलट स्पाई कैमरे के जरिए भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे मॉल, मार्केट में घुमता था और महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड करता था. लेकिन दिल्ली के किशनगढ़ एरिया में उसे यह करना भारी पड़ गया है.

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल आरोपी 30 अगस्त को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, तभी एक महिला को उसपर संदेह हुआ. महिला का शक बढ़ा और वह किशनगढ़ थाने में पुलिस शिकायत दर्ज कराने पहुंची. महिला ने बताया कि एक अज्ञात युवक बिना उसकी अनुमति के चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. महिला ने यह भी बताया कि उसका कैमरा लाइटर के आकार का था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में घुसा बाढ़ का पानी, श्मशान घाट के फुटपाथ पर हो रहे अंतिम संस्कार, यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस को शिकायत मिलते ही वह हरकत में आ गई. पुलिस ने एसएचओ/किशनगढ़ इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में इस मामले की जांच करने के लिए एक टीम बनाई. इस टीम में SI दिव्या यादव, HC योगेश, HC श्यामसुंदर, Ct. मोहन और Ct. विकास को शामिल कर मामले की जांच शुरू कर दी गई. टीम ने इलाके के सीसीटीवी के साथ-साथ लोगों से पूछताछ की और सुराग मिलते ही वह आरोपी के पास पहुंच गई और धर-दबोचा. हालांकि इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आरोपी ने क्या कुछ बताया?

पुलिस से जैसे ही कड़ी पूछताछ की तब आरोपी टूट गया और उसने स्वीकार कर लिया वह वीडियो बनाता था. आरोपी निजी संतोष के लिए वीडियो बना रहा था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पायलट ऐसी महिलाओं की तस्वीर और वीडियो बनाता था जो छोटे कपड़े या शॉर्ट्स पहनकर सार्वजनिक जगहों पर आती थीं.

यह खबर भी पढ़ें: पत्नी बनाती थी Instagram पर रील...नाराज पति ने गुस्से में कर डाली दिल दहला देने वाली वारदात

    follow google news