पत्नी बनाती थी Instagram पर रील...नाराज पति ने गुस्से में कर डाली दिल दहला देने वाली वारदात

न्यूज तक

Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम पर पत्नी की रील वीडियो बनाने से नाराज पति ने उसकी हत्या कर दी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

पत्नी के रील बनाने से नाराज था पति (सांकेतिक तस्वीर)
पत्नी के रील बनाने से नाराज था पति (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पत्नी के रील बनने से नाराज एक पति ने गुस्से में अपनी  की हत्या कर दी. वहीं, बताया जा रहा है कि घटना के बाद पति ने खुद का जीवन समाप्त करने की भी कोशिश की. लेकिन वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि मंगलवार करीब 4:23 बजे नजफगढ़ थाने पर PCR कॉल के जरिए एक महिला की हत्या की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब मामले में जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

क्या है मामला?

आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि अमन की पत्नी पर रील वीडियो बनाती थी. इंस्टाग्राम  पर उनके लगभग 6 हजार फॉलोअर्स थे. इसी बात को लेकर अक्सर उसके और उसकी पत्नी में अक्सर विवाद होता था. ऐसे मंगलवार को ये विवाद इतना बड़ा कि अमन ने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. इतनी ही नहीं,  इसके बाद अमन ने खुद के जीवन काे भी समाप्त करने के लिए फांसी लगाने और जहर खाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई. ऐसे में उसे बचाकर RTRM अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें...

ई-रिक्शा चालक है अरोपी

जानकारी के अनुसार, अमन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है. वर्तमान में वो अपनी 30 वर्षिय पत्नी और 9 और 5 साल के  दो बेटे के साथ दिल्ली के नजफगढ़ के ओल्ड रोशनपुरा में एक किराए के मकान में रहता था. यहां रहकर वो अपनी आजीवीका के लिए ई-रिक्शा चलाता है. वहीं,  पुलिल ने अब इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:भाभी से अवैध संबंध के शक में देवर ने ममेरे भाई को दी खौफनाक सजा, पुलिस ने 12 महीने बाद खोला राज

    follow on google news