Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड के घने कोहरे और जहरीली हवा का कहर, AQI 415 पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Weather Today: दिल्ली में मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण राजधानीवासियों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. यहां विजिबिलिटी बेहद कम है इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं AQI भी गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है.

Delhi Weather Today
Delhi Weather Today

संदीप कुमार

follow google news

Delhi Weather Alert: दिल्लीवासियों को ठंड और कोहरे से साथ जहरीली हवा का भी सामना करना पड़ा रहा है. एक ओर जहां बढ़ती ठंड कंपकंपी छुड़ा रही है, वहीं, दूसरी ओर कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है.वहीं, इस वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां चल रही बर्फीली हवाओं की वजह से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. दिन में आने वाली धूप भी बेअसर हो रही है. वहीं, राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन का कहर जारी है. यहां फिलहाल लोगों को जहरीली हवा से राहत होती नहीं दिख रही है. कल दोपहर 3 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 415 दर्ज किया गया.

Read more!

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 24 दिसंबर को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. IMD के मुताबिक दिन में सतह पर हवा की स्पीड 15 से 25 किमी प्रति घंटा रहेने का अनुमान है. IMD की माने तो  आज दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से कम यानी 8 से 20 रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की यानी 8 से 10 के बीच रहने की बात कही गई है. इसके साथ ही शीत लहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया.   

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद इसमें लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जाएगी. इससे अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक यानी 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.  इसके बाद ये 1.5 डिग्री सेल्सियस से 1.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD  के अनुसार अगले 3 दिनों तक आसमान  साफ रहने की संभावना है. इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, 25, 27 से 29 दिसंबर 2025 तक हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता.  26 दिसंबर 2025 को सुबह के समय कई स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पॉल्यूशन बढ़ा रहा है टेंशन 

एक तरफ दिल्ली वासी ठंड और कोहरे से परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. CPCB के समीर ऐप के मुताबिक मंगलवार दोपहर 3 बजे दिल्ली में एवरेज AQI 415 दर्ज किया गया, जो की गंभीर कैटेगरी में आता है. 

सबसे ज्यादा AQI वाले टॉप 10 इलाके AQI

नेहरू नगर - 467
आनंद विहार - 463
मुंडका - 462
ओखला फेज-2 - 456
पटपड़गंज - 450
आर. के. पुरम - 450
पंजाबी बाग - 447
जहांगीरपुरी - 446
आईटीओ - 445
चांदनी चौक - 444

यहां देखें AQI की रेंज

AQI  रेंज  हवा की गुणवत्ता  स्वास्थ्य पर प्रभाव
0-50  अच्छा (Good)  हवा की गुणवत्ता ठीक रहती है, स्वास्थ्य पर न्यूनतम असर
51-100 संतोषजनक  (Satisfactory) संवेदनशील लोगों को हल्की सांस की परेशानी
101-200 मध्यम (Moderate) फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोगियों को सांस लेने में दिक्कत
201-300 खराब (Poor) लंबे समय तक संपर्क में रहने पर अधिकांश लोगों को परेशानी
301-400 बहुत खराब (Very Poor) लंबे समय तक रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां
401-500 गंभीर(Severe) स्वस्थ लोगों पर भी असर, बीमारों की स्थिति गंभीर

ये भी पढ़ें: वाराणसी: महिला के हाथ पर गुदे PL ने खोली मर्डर मिस्ट्री, सामने आया 'पति-पत्नी और वो' वाला शक का एंगल

    follow google news