Delhi Weather Alert: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच अब धुंध और धुएं की चादर ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. राजधानी में मौसम के बदलते मिजाज और प्रदूषण के जानलेवा स्तर ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. यहां एक तरफ बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है वहीं दूसरी तरफ जहरीली हवा ने दिल्लीवासियों का जीन मश्किल कर दिया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यहां ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी (GRAP-IV) लागू कर दिया है. ऐसे में चौथे चरण की इन पाबंदियों ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
ADVERTISEMENT
आज 18 जनवरी 2026 को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 18 जनवरी को दिल्ली के आज को दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. IMD ने नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली सहित फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह के समय इन कई स्थानों पर मध्यम कोहरा और कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में इससे सड़कों पर वीजिबिलिटी काफी कम रह सकती है.
बता दें कि दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का प्रकोप जारी है, यहां न्यूनतम तापमान 05 डिग्री सेल्सियस से 07 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं आने वाले छह दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक 21 और 22 जनवरी 2026 को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे -3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि 19, 20 और 23 जनवरी को ये सामान्य से ऊपर यानी 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम की माने तो आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
ठंड के साथ प्रदूषण की मार
ठंड के साथ ही प्रदूषण ने संकट को और गहरा कर दिया है. वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण दिल्ली में GRAP-4 लागू है. इसके तहत निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध और ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है. स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर डाल दिया गया है ताकि बच्चे इस जहरीली हवा से बच सकें. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शनिवार रात 9 तक दिल्ली में किसी भी इलाके का AQI 350 से नीचे नहीं रहा. सबसे अधिक AQI आनंद विहार (488) और द्वारका सेक्टर 8 (478) जैसे इलाकों में दर्ज किया गया.
देखें सबसे ज्यादा AQI वाले इलाके
आनंद विहार- 488
द्वारका सेक्टर-8 - 478
मुंडका - 477
पंजाबी बाग - 474
वजीरपुर - 473
आर.के. पुरम - 465
रोहिणी - 465
विवेक विहार - 465
चांदनी चौक - 461
नेहरू नगर - 458
क्या होता है GRAP-IV
प्रदूषण के बढ़ने पर अलग-अलग तरह के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू किए जाते हैं. इसको AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर लागू किया जाता है. इसमें सबसे आखिरी में GRAP-IV लागू होता है. ये वो स्टेज होती है जब AQI 401 से ऊपर चला जाता है. GRAP-IV के तहत स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है या पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन मोड में शिफ्ट की जाती है. कई उद्योगों, फैक्ट्रियों और बिजली उत्पादन से जुड़े प्लांट्स पर अस्थायी रोक लगाई जाती है. सड़कों पर गैर-जरूरी वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी जाती है. इन सख्त कदमों का मकसद प्रदूषण को तेजी से नियंत्रित करना होता है.
यहां भी पढ़ें: Delhi Book Fair: कौन हैं 'किताब वाली आंटी' के नाम से मशहूर संजना तिवारी? जानें उनकी अनूठी कहानी
ADVERTISEMENT

