Delhi Weather Alert: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड, कोहरे और एयर पॉल्यूशन का ट्रिपल अटैक जारी है. दिल्लीवासियों को काड़ाके की ठंड के साथ ही पॉल्यूशन की वहज से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को भी सुबह से लेकर शाम तक कोहरा छाया रहा. हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की धूप नजर आई. बीते 24 घंटों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही. इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार दिल्ली का मौसम आने वाले दिनों फिर करवट ले सकता है.
ADVERTISEMENT
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 22 दिसंबर को लोगों को सर्द हवा, घने कोहरे और खराब हवा की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में ठंड के साथ-साथ विजिबिलिटी कम रहने की आशंका है. वहीं, कई हिस्सों में आंशिक रूप से छिटपुट बादल छाने की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा छाने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर घना कोहरे के छाने की भी संभावना है. IMD के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि, इसके बाद इसमें लगभग 2 से 3°C की गिरावट आएगी. इससे अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. 22 और 23 तारीख को तापमान सामान्य के करीब रहेगा. लेकिन इसके बाद सामान्य से कम रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 2 दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. उसके बाद के 3 दिनों तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा.
इसके बाद फिर एक बार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, 21 दिसंबर 2025 को शाम और रात के समय हल्की धुंध यानी कोहरा रहेगा. 22 दिसंबर 2025 को सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ जगहों पर घना कोहरा रहेगा. 23 से 25 दिसंबर 2025 तक सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. उसके बाद सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा रहेगा.
पॉल्यूशन ने बढ़ाई चिंता
बढ़ती ठंड के बीच पॉल्यूशन भी चिंता बढ़ा रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक रविवार शाम 7 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 374 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है. सबसे ज्यादा पॉल्यूशन बवाना और वजीरपुर (AQI 419) में रिकॉर्ड किया गया, जबकि DTU (415), नरेला (412), आनंद विहार और मुंडका (410), चांदनी चौक, जहांगीरपुरी और रोहिणी (409) में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में रही.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिसंबर की हवा 8 साल में सबसे खराब, GRAP-IV का नहीं दिखा कोई असर
ADVERTISEMENT

