Delhi Weather Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शुक्रवार की सुबह से ही रुक रुक बारिश हाेती रही. हालांकि यहां सुबह से लेकर रात तक आसमान में घने काले बादलों ने छाए रहे. इससे यहां धूप को पूरी तरह गायब रही. इसके इतर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली. ऐसे में पहाड़ों में लिपटी इस सफेद चादर का सीधा असर दिल्ली के तापमान पर पड़ रहा है. इन इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है. वहीं इस बीच आज के लिए दिल्ली मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार, आज भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
ADVERTISEMENT
आज 24 जनवरी को दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 24 जनवरी को भी दिल्ली का आसमान बादलों से घिरा रहेगा. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में इससे सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो सकती है. IMD के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो अगले तीन दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. हालांकि 27 जनवरी के बाद पारे में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 25 और 26 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे. 27 से 29 जनवरी के बीच हल्की बारिश की संभावना फिर से बन रही है. इसके साथ ही 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
प्रदूषण से थोड़ी राहत लेकिन कुछ इलाकों में हवा अब भी खराब
बारिश और हवा की वजह से प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है. लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में हवा अब भी बहुत खराब कैटेगरी में बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शुक्रवार शाम 5 बचे तक तक दिल्ली में AQI सोनिया विहार, वजीरपुर और आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में AQI 300 के पार दर्ज किया गया है. वहीं मंदिर मार्ग और लोधी रोड जैसे इलाकों में हवा तुलनात्मक रूप से बेहतर है. यहां AQI 200 से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
इन इलाकाें में रहा सबसे अधिक AQI
सोनिया विहार - 329
वज़ीरपुर - 329
सिरीफोर्ट - 328
विवेक विहार - 324
जहांगीरपुरी - 317
आनंद विहार - 316
अशोक विहार - 316
नेहरू नगर - 316
ओखला फेज-2 - 316
बवाना - 315
मुंडका - 315
रोहिणी - 313
इन इलाकों में 200 से कम रहा AQI
मंदिर मार्ग - 183
एनएसआईटी द्वारका - 184
पुसा (IMD) - 185
आईजीआई एयरपोर्ट (T3) - 190
लोधी रोड (IMD) - 193
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में बिजली हो सकती है महंगी? DERC में बदलाव के बीच तैयार हो रहा टैरिफ प्लान
ADVERTISEMENT

