NEET 2025 Result: दिल्ली की बेटी अविका अग्रवाल ने AIR 5 लाकर रचा इतिहास, छात्रों को बताई अपनी टॉपर बनने की स्ट्रैटेजी!

Neet Topper 2025:  नीट यूजी के रिजल्ट में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने 5वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा वो टॉप 10 में जगह बनाने वाली इकलौती लड़की भी बनीं हैं.

NEET UG 2025 Topper
NEET UG 2025 में टॉप 10 में जगह बनाने वाली अकेली लड़की बनी दिल्ली की अविका अग्रवाल. (तस्वीर: ANI)

न्यूज तक

15 Jun 2025 (अपडेटेड: 15 Jun 2025, 05:01 PM)

follow google news

NEET Topper 2025: नीट यूजी का रिजल्ट आते ही टॉपर्स के मेहनत और लगन की कहानियां सामने आने लगी है. लेकिन इनमें से एक नाम जिसने अपनी एक खास पहचान बनाई है वो हैँ दिल्ली की अविका अग्रवाल. उन्होंने NEET UG 2025 में 5वीं रैंक हासिल की है. इसे साथ ही वो इस परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने वाली इकलौती लड़की भी बनीं हैं. उनकी इस सफलता में अविका की मेहनत, अनुशासन और परिवार का साथ रहा है.

Read more!

Top 5 में बनाई जगह

अविका अग्रवाल ने NEET UG 2025 परीक्षा में 720 में से 680 अंक हासिल किए है. उन्होंने 99.9996832 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 5 मिली है. बता दें कि वो इस साल की टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने वाली वह इकलौती लड़की बनीं हैं.

टीचर्स और पैरेंट्स ने ऐसे की मदद

अविका बताती हैं कि जब मन में डर या भ्रम आता था, तो टीचर्स और पैरेंट्स दोनों ने उनका हौसला बढ़ाया. टेस्ट में जब रिजल्ट खराब आते थे, तब भी कोचिंग के गाइडेंस और पैरेंट्स की मोटिवेशनल बातें उन्हें ट्रैक पर वापस लाती थीं.

10वीं क्लास से रही टॉपर 

अविका की मां ने बताया कि वह हमेशा टॉपर रही हैं. लेकिन कभी खुद को दूसरों से ऊपर नहीं समझा. उनकी पढ़ाई में अनुशासन, रूटीन और आराम का संतुलन बना रहा. भाई ने भी तनाव कम करने में बड़ी भूमिका निभाई.

ये पढ़ें: NEET 2025 Result: हनुमानगढ़ के तीन सगे भाई-बहनों ने रचा इतिहास, NEET UG में एक साथ हुआ सबका सिलेक्शन!

सोशल मीडिया से रही दूरी 

NEET की तैयारी के दौरान अविका ने सोशल मीडिया से पूरी दूरी बनाई. दिन के 10-12 घंटे वह पूरी तरह पढ़ाई में लगी रहती थीं. रोज का रिवीजन और रूटीन प्रैक्टिस ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.

क्या थी अविका की रणनीति

उन्होंने पढ़ाई को छोटे लक्ष्यों में बांटा. डेढ़ घंटे के पढ़ाई सत्र और आधे घंटे के ब्रेक से वे थकती नहीं थीं. मॉर्निंग क्लास के बाद ब्रेक लेकर पढ़ाई करने से उनका माइंड फ्रेश रहता और पढ़ाई बोझ नहीं लगती थी.

ये पढ़ें: कच्ची झोपड़ी में रहकर बाड़मेर के श्रवण ने NEET परीक्षा क्रेक कर रचा इतिहास, अब बनेंगे डॉक्टर

NEET Aspirants को अविका की सलाह:

  • उद्देश्य तय करें: जब पता हो कि क्या करना है, तो मोटिवेशन अपने आप आ जाता है.
     
  • टाइम मैनेजमेंट: छोटे-छोटे टारगेट बनाएं और उन्हें पूरा करें.
     
  • डिस्ट्रैक्शन से बचें: सोशल मीडिया से दूरी ज़रूरी है.
     
  • नियमित अभ्यास करें: क्लास का रिवीजन उसी दिन करें.
     
  • मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें: परिवार और टीचर्स से बात करें, अकेले न रहें.

माता-पिता दोनों हैं डॉक्टर

अविका के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. पिता डॉ. अशुतोष और मां डॉ. नेहा ने उन्हें हर मोड़ पर हिम्मत दी. जब भी वह थकतीं या डिमोटिवेट होतीं, मां-बाप ने न सिर्फ उनका मनोबल बढ़ाया बल्कि पॉजिटिव माहौल देकर उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा दी.

ये भी पढ़ें: NEET Result 2025: 720 में से 686 अंक लाकर सीकर के महेश ने रचा इतिहास, मिली AIR-1, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

NEET 2025 Result: लखनऊ के मुक्तेश तन्मय ने हासिल की AIR 36, मार्कशीट और स्कोर देखकर हो जाएंगे हैरान!

    follow google news