Haryana Board Topper Marksheet: अगर इंसान किसी भी काम को करने का ठान लें तो वो कर ही सकता है. इसी बात को जिंद की बेटी सरोज ने शत प्रतिशत सच कर दिखाया है. सरोज ने हरियाणा 12वीं बोर्ड में 494 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उनके इस उपलब्धि से उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें टॉपर सरोज का मार्क्स
सरोज ने आर्ट्स स्ट्रीम में 494 अंकों के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया. उनके सब्जेक्ट वाइज मार्क्स इस प्रकार है:
- हिस्ट्री(History) 100
- जियोग्राफी(Geography) 100
- पॉलिटिकल साइंस(Political science) 99
- अंग्रेजी(English) 99
- हिंदी(Hindi) 96
- मैथ्स(Maths) 94
सरोज के पिता बेचते हैं फल
सरोज जिसने पूरे जिले का नाम रौशन किया है उनके पिता परमजीत फल की दुकान लगाते है. इसी फल की दुकान से परमजीत अपने पूरे परिवार का पालन-पोषण करते है और सरोज को भी इस काबिल बनाया है. सरोज की माता सुदेश हाउस वाइफ है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत की करीना ने हरियाणा बोर्ड 12वीं में किया टॉप, मार्कशीट के नंबर उड़ा देंगे होश
सरोज की पढ़ाई
सरोज ने कक्षा 2 तक की पढ़ाई किसा प्राइवेट स्कूल से की है. उसके बाद सरोज के पिता परमजीत ने डीएन मॉडल स्कूल(DN Model School) में दाखिला कराया. यहां से उन्होंने कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. खास बात ये है कि सरोज ने 2023 में दसवीं में भी 3 थर्ड स्थान प्राप्त हुआ था.
क्या है सरोज का सपना?
सरोज ने कहा कि वो UPSC का एग्जाम क्लियर करके देश की सेवा करना चाहती है. उनका सपना है कि वो IAS अफसर बन देश की जनता के लिए करेंगी और आम जन-जीवन में सुधार लाना चाहती है.
यहां देखें सरोज का मार्कशीट:
यह खबर भी पढ़ें: कैथल के अर्पणदीप ने किया हरियाणा बोर्ड में टॉप, इतने सब्जेक्ट में मिले 100 नंबर, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप
ADVERTISEMENT