Maharashtra Board Result: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने 10वीं का परिणाम मंगलवार को जारी किया. इस साल क्लास 10 में 94.10% स्टूडेंट्स पास हुए है. रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्रों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने अलग ही धूम मचा रखी है.
ADVERTISEMENT
खास बात ये है कि वायरल वीडियो किसी टॉपर का नहीं बल्कि 35% मार्क्स से पास हुए सोलापुर के शिवम बाघमरे का है. शिवम ने बिना किसी सब्जेक्ट में फेल हुआ 35 प्रतिशत अंक प्राप्त जो कि पास करने के लिए मिनिमम(न्यूनतम) मार्क्स है.
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
दरअसल, महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट पारित होने के बाद एक वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छा गया. सोलापुर के सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के छात्र शिवम वाघमारे ने 35% मार्क्स मिला. शिवम की इस मार्क्स को उनके मोहल्ले में एक बड़ी सफलता के रूप में लिया गया और पूरे इलाके में जश्न मनाया गया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग शिवम के इस रिजल्ट के कारण झूम रहे है और गुलाल लगा रहें है. शिवम के परिवार में भी इस परिणाम को लेकर काफी खुशी का माहौल है.
शिवम ने कही ये चौंकाने वाली बात
शिवम ने रिजल्ट जारी होने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा- "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सभी सब्जेक्ट में 35 अंक ला पाऊंगा. यह मेरे लिए चौंकाने वाला था, लेकिन मैं खुश हूं. अब मैं अगली बार और मेहनत करूंगा. मेरा लक्ष्य ITI करना है."
ये भी पढ़े: जैसलमेर पोर्न कांड : न्यूड होकर घूमने वाली इंजीनियर दौसा भी गई, वहां भी एक लड़के को बुलाकर...Video
घर में अलग ही जश्न का माहौल
शिवम के इस रिजल्ट से पूरे घर में अलग ही जश्न का माहौल है. शिवम के पिता ने कहा, "हमें लगा था कि बेटा परीक्षा में पास नहीं कर पाएगा लेकिन हर विषयों में 35%(पासिंग मार्क्स) हासिल किया है जो कि हमारे लिए एक खुशी कि बात है. ये हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता है और हमें अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व है."
आगे की राह में और मेहनत करेंगे शिवम
शिवम का यह परिणाम इस बात का प्रतीक है कि सफलता केवल अंकों से नहीं, बल्कि मेहनत और लगन से भी मापी जाती है. उन्होंने जो प्रयास किया है, वह सराहना के योग्य है. अब शिवम आईटीआई (ITI) की पढ़ाई की ओर कदम बढ़ाने की योजना बना रहे हैं और इस बार उन्होंने अपने सपनों को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया है.
यहां देखें वायरल वीडियो:
रिपोर्ट- विजय कुमार रामचंद्र बाबर (सोलापुर)
यह खबर भी पढ़ें: रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका और एयर मार्शल भारती के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT