Indian Cricket की काली सच्चाई! अनाया बांगड़ ने किया बड़ा खुलासा, मचा बवाल

NewsTak

18 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 18 2025 7:40 PM)

Anaya Bangar Controversy: भारतीय क्रिकेट कोच संजय बांगड़ की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगड़ ने अपनी निजी जर्नी और क्रिकेट इंडस्ट्री की काली सच्चाई को उजागर कर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. अनाया के खुलासों ने क्रिकेट जगत में हैरानी और बहस दोनों को जन्म दे दिया है.

follow google news
1

1/8

|

भारतीय क्रिकेट कोच संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़, जो पहले आर्यन बांगड़ थीं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट जगत की काली सच्चाई को उजागर किया है.
 

11

2/8

|

अनाया का जीवन आर्यन बांगड़ के रूप में शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने साहस के साथ अपनी असली पहचान को अपनाया. हार्मोन थेरेपी और जेंडर अफर्मेशन सर्जरी के बाद ट्रांस वुमन के रूप में सामने आना एक बड़ा सामाजिक और व्यक्तिगत फैसला था.
 

2

3/8

|

अनाया सिर्फ किसी सामान्य ट्रांसजेंडर नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगड़ की बेटी हैं. वे खुद भी क्रिकेट खेल चुकी हैं. इस वजह से उनका ट्रांजिशन और बयान, क्रिकेट प्रेमियों के बीच और भी ज्यादा चर्चा में आ गया.
 

3

4/8

|

अनाया ने ट्रांजिशन के दौरान झेले गए मानसिक दबाव, सामाजिक आलोचना, परिवार की प्रतिक्रिया और आत्म-संदेह जैसे विषयों को खुलकर सामने रखा. ये बातें आमतौर पर लोग छिपाते हैं, लेकिन अनाया की पारदर्शिता ने उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना दिया.
 

4

5/8

|

उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि कुछ क्रिकेटर्स ने उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजीं और उनके साथ सोने का प्रस्ताव रखा. इस चौंकाने वाले बयान ने पूरे सोशल मीडिया और न्यूज़ इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. #AnayaBangar ट्रेंड करने लगा.
 

5

6/8

|

अनाया अपनी हर पोस्ट और इंटरव्यू में आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ बात करती हैं. वे शर्म या डर को पीछे छोड़ चुकी हैं और यही चीज युवा पीढ़ी को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है.
 

6

7/8

|

अनाया ने यह मुद्दा उठाया कि भारत में ट्रांस महिला क्रिकेटर्स के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है. उन्होंने इस ओर ध्यान खींचा कि लिंग परिवर्तन के बाद खिलाड़ियों को क्या चुनौतियां आती हैं. ये मुद्दा अब स्पोर्ट्स पॉलिसी डिबेट का हिस्सा बन रहा है.
 

7

8/8

|

हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें उन्होंने अपनी जर्नी और इंडियन क्रिकेट सिस्टम की खामियों को लेकर खुलकर बात की. इसके बाद कई पोर्टल्स और यूट्यूब चैनल्स ने इस मुद्दे को कवर किया, जिससे उनकी स्टोरी ट्रेंड करने लगी.

इनपुट- रोहन रावत

(फोटो क्रेडिट- अनाया बांगड के सोशल मीडिया प्रोफाइल से)
 

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp