ADVERTISEMENT
फिल्मों में स्टंट्स देखकर दर्शकों को मजा खूब आता है. अगर किसी फिल्म में स्टंट ना हो तो वह फिल्म कई बार दर्शकों को रोमाचिंत नहीं कर पाती. लेकिन इनके पीछे स्टंटमैन की जान जोखिम में होती है. हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर स्टंटमैन राजू की दुखद मौत ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया. ऐसे में बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने स्टंटमैन के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.
अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट्स खुद करते हैं और बॉडी डबल का इस्तेमाल कम ही करते हैं. तमिल स्टंटमैन राजू की मौत ने उन्हें झकझोर दिया. इसके बाद उन्होंने देशभर के स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया. मशहूर एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय ने करीब 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स के लिए हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस की व्यवस्था की है.
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा, "अक्षय कुमार हमेशा स्टंटमैन की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहे हैं. उनकी इस पहल ने कई जिंदगियों को सहारा दिया है." उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में स्टंट्स के लिए सेट्स अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं. मिसाल के तौर पर, गाड़ी पलटने वाले स्टंट में सेफ्टी केज और हार्नेस का इस्तेमाल होता है. गाड़ी में जरूरत से ज्यादा ईंधन भी नहीं रखा जाता, ताकि हादसे का खतरा कम हो.
विक्रम सिंह ने यह भी कहा कि सावधानियों के बावजूद स्टंट का काम जोखिम भरा होता है. मानव शरीर झटकों को सीमित मात्रा में ही सहन कर सकता है. उन्होंने बताया साउथ की तुलना में बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिसमें अक्षय कुमार का अहम योगदान है.
इंश्योरेंस से स्टंटमैन को क्या लाभ मिलेगा?
इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, अगर कोई स्टंटमैन सेट पर या बाहर चोटिल होता है, तो उसे 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिल सकता है. अगर किसी स्टंटमैन की अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को 20-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
अक्षय की मदद से बदली जिंदगियां
फिल्म स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान ने भी अक्षय की तारीफ की. उन्होंने बताया कि अक्षय पिछले आठ सालों (2017) से स्टंटमैन की मदद के लिए अपनी जेब से पैसे दे रहे हैं. एजाज ने कहा, "अक्षय की इस इंश्योरेंस पॉलिसी ने कई स्टंटमैन को नया जीवन दिया. कुछ मामलों में, सड़क हादसों में मृत स्टंटमैन के परिवारों को 20 लाख रुपये की मदद मिली. यह पॉलिसी 2017 में अक्षय ने हमें तोहफे के रूप में दी थी, जो हमारे लिए गेम-चेंजर साबित हुई."
मनोरंजन की अन्य खबरें
- लकी साबित हुईं गिन्नी चतरथ को पति कपिल शर्मा ने ऐसा क्यों कहा था- मुझे कभी कॉल मत करना ?
ADVERTISEMENT