बादशाह ने बताया Indian Idol 15 के जजों में सबसे हार्ड कौन? उनकी डांट से रो देते हैं कंटेस्टेंट!

Indian Idol 15 Judge: इंडियन आइडल का नया सीजन शुरू हो गया है, जिसमें श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी जज के रूप में वापस आए हैं. इस बार तीसरे जज के रूप में  रैपर बादशाह मेन अट्रैक्शन हैं. तीसरे जज के रूप में शो में शुरुआत कर रहे हैं. बादशाह ने बता दिया है कि इंडियन आइडल का सबसे कठिन जज कौन है?

Shreya Ghoshal Badshah.
इंडियन आइडल 15 सोनी टीवी पर शुरू हो गया है.

सुमित पांडेय

• 03:54 PM • 28 Oct 2024

follow google news

Indian Idol 15 Judge: इंडियन आइडल का नया सीजन शुरू हो गया है, जिसमें श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी जज के रूप में वापस आए हैं. इस बार तीसरे जज के रूप में  रैपर बादशाह मेन अट्रैक्शन हैं. तीसरे जज के रूप में शो में शुरुआत कर रहे हैं. श्रेया और बादशाह ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक मजेदार बातचीत की और बताया कि विशाल उनमें से सबसे सख्त कैसे हैं?

Read more!

जजों के बारे में रैपिड-फायर राउंड में श्रेया ने विशाल को सबसे मुश्किल जज के रूप में चुना. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके शब्दों ने कुछ प्रतियोगियों को रुला दिया.

‘अमी जे तोमर’ गाने वाली श्रेया घोषाल ने कहा- 'वह बहुत सख्त हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि प्रतियोगी रोने लगे हैं. फिर हमें यह पता लगाना होगा कि उन्हें कैसे शांत किया जाए. हालांकि, उनकी सख्ती संगीत के प्रति उनके जुनून से आती है. वह अपनी बातों को कम नहीं करते हैं. वह ईमानदार और सीधे हैं. जैसा कि हम भी चाहते हैं. लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि वे पूरी तरह से गाना छोड़ दें. अगर कोई अच्छा नहीं है, तो हम उन्हें अगले साल बेहतर ट्रेनिंग के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.'

बादशाह हैं पुकी जज

जब उनसे पूछा गया कि सॉफ्ट जज या जेनजेड टर्म में ‘पुकी’ कौन है, तो श्रेया ने तुरंत जवाब दिया, 'यह बादशाह है.' इस पर बादशाह ने बदले में उसका नाम लिया, और उसके बारे में एक अनजान पहलू साझा किया. 'मैं उसे जानता हूं लेकिन हम कभी एक-दूसरे से नहीं मिले या एक-दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जान पाए. मुझे याद है एक बार मैं उसके साथ बैठा था, मुझे एहसास हुआ कि वह काफी शरारती हैं. बच्चों जैसी शरारती हैं. मुझे लगता है कि उसकी मासूमियत उसे एक कलाकार और एक पुकी बनाती है.'

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह हमेशा सेट पर देर से आते हैं, क्योंकि वह रात में जागते हैं. जब उनसे पूछा गया कि घर वापस जाने की जल्दी किसे रहती है श्रेया और बादशाह ने बताया कि एक बार जब वे सेट पर होते हैं, तो वे मंच पर आने वाले टैलेंट को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

श्रेया ने कहा, "हम कह सकते हैं कि हम काम खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि कुछ दिन हम 12 या 14 घंटे शूट करते हैं. कई बार यह मुश्किल होता है. लेकिन अगर फाइनल आर्टिस्ट वाकई अच्छा होता है, तो हम तरोताजा हो जाते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं."

Exclusive: काजल राघवानी का खेसारी लाल पर गंभीर आरोप, अपने बेडरूम के CCTV से लड़कियों की बनाते हैं...वीडियो

बचपन से इंडियन आइडल को फॉलो करते हैं: बादशाह

बादशाह ने इंडियन आइडल शो में अपनी शुरुआत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 'वह किशोरावस्था से ही इंडियन आइडल को फॉलो करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि हर दिन लाइव गाना संभव नहीं है, जैसा कि ये प्रतियोगी करते हैं. बादशाह ने कहा, "जब मैं उन्हें सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. साथ ही, यह बात कि मैं इन सितारों के साथ बैठा हूं, मेरी कल्पना से परे है.'
 
'मैं उनकी संगति में रहकर बहुत सी चीजें सीखता हूं. मुझे लगता है कि सिंगर्स को चुनना और उन्हें शेप देना... बेहतरीन टैलेंट को छांटना हमारी जिम्मेदारी है. ईमानदारी से कहूं तो उनमें से हर एक बहुत ही अद्भुत है और जुनून से प्रेरित है. इस सीजन में यह सब 'प्ले फ्रंट' को बढ़ावा देने के बारे में है, न कि केवल 'प्लेबैक' को. हम इन आवाजों को एक चेहरा देना चाहते हैं." बता दें कि इंडियन आइडल 15 सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें: शोभिता से शादी के पहले नागा चैतन्य ने सामंथा की 'आखिरी याद' भी मिटाई, हैरान रह गए फैंस

इनपुट- इंडिया टुडे से सना फरजाना 

    follow google newsfollow whatsapp