शोभिता से शादी के पहले नागा चैतन्य ने सामंथा की 'आखिरी याद' भी मिटाई, हैरान रह गए फैंस

सुमित पांडेय

Naga Chaitanya Deletes Samantha Photo: नागा चैतन्य ने अपनी पूर्व पत्नी सामंथा रूथ प्रभु के साथ आखिरी थ्रोबैक तस्वीर भी सोशल मीडिया से हटा दी है, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

ADVERTISEMENT

Samantha Ruth Naga Chatanya.
नागा चैतन्य ने सामंथा से जुड़ी आखिरी याद भी हटाई.
social share
google news

नागा चैतन्य ने अपनी पूर्व पत्नी सामंथा रूथ प्रभु के साथ आखिरी थ्रोबैक तस्वीर भी सोशल मीडिया से हटा दी है, जो उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. नागा और सामंथा का रिश्ते को उनके फैंस बहुत पसंद करते थे, लेकिन दोनों के अलग होने के बाद भी लोग उनसे जुड़ी पुरानी यादों को संजोए हुए थे. हालांकि, जब नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की, तो प्रशंसकों ने देखा कि उन्होंने सामंथा के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा दी हैं, बस एक थ्रोबैक तस्वीर को छोड़कर.

दोनों के रिश्तों के खास पलों को संजोए यह तस्वीर 2018 में ली गई थी और फ़ॉर्मूला 1 रेस ट्रैक पर उनकी शादी के शुरुआती दिनों की थी. इस तस्वीर में कैप्शन था "थ्रो बैक... मिसेज़ और गर्लफ्रेंड." मगर हाल ही में नागा ने यह तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम से हटा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनके सोशल मीडिया पर सामंथा के साथ की कोई भी तस्वीर नहीं बची है. केवल फिल्म "माजिली" का पोस्टर ही है, जिसमें ये दोनों नजर आ रहे हैं.

फॉलोवर्स ने तस्वीर हटाने का किया था आग्रह

माना जा रहा है कि ये फैसला नागा ने कई फॉलोअर्स के लगातार आग्रह करने के बाद लिया गया है, जिन्होंने उनसे कहा था कि वे सामंथा की तस्वीरें हटाएं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस थ्रोबैक तस्वीर को हटाने के लिए नागा से कई बार आग्रह किया था. एक फॉलोअर ने कमेंट में लिखा, "आपने सामंथा की बाकी तस्वीरें हटा दीं और उसे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अनफॉलो भी कर दिया. तो फिर इस तस्वीर को क्यों छोड़ा?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "सैम इससे बेहतर की हकदार है. कृपया यह तस्वीर हटा दें."

इस आखिरी तस्वीर को नागा ने हटाया.

हालांकि, इन सबके बावजूद नागा चैतन्य ने तस्वीर को लंबे समय तक बरकरार रखा था. मगर अब शोभिता धुलिपाला से उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी के चलते उन्होंने सामंथा के साथ अपनी आखिरी तस्वीर भी हटा दी है. अब यह साफ है कि नागा चैतन्य सामंथा के साथ अपनी पुरानी यादों से पूरी तरह आगे बढ़ चुके हैं और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें...

2017 में हुई थी नागा-सामंथा की शादी

नागा चैतन्य और सामंथा ने 2017 में शादी की थी. वे दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी के बाद भी उनके रिश्ते की चर्चा रही. हालांकि, 2021 में चार साल की शादी के बाद दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अलग होने का फैसला किया. इस फैसले से उनके फैंस को काफी निराशा हुई. इसके तुरंत बाद नागा चैतन्य और शोभिता के बीच डेटिंग की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था.

जल्द ही शोभिता धुलिपाला के नागा चैतन्य की शादी होने वाली है.

लॉरेंस बिश्नोई को धमकाने वाले पप्पू यादव पहुंच गए मुंबई, सलमान खान से कहा- मैं हूं ना

8 अगस्त को हुई थी नागा-शोभिता की सगाई

इस साल 8 अगस्त को उनकी सगाई हुई जिसके बाद नागा चैतन्य और शोभिता का रिश्ता आधिकारिक तौर पर सबके सामने आ गया. दोनों की शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं, और वे जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागा चैतन्य और शोभिता सर्दियों में शादी करने की योजना बना रहे थे. हालांकि, अभी तक उनके परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

नागा चैतन्य का सामंथा के साथ सभी तस्वीरें हटाने का निर्णय इस बात की ओर इशारा करता है कि वे अपने अतीत को पूरी तरह पीछे छोड़कर शोभिता के साथ अपने नए जीवन में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फैसला उनके फैंस के लिए भले ही कुछ मायूसी लेकर आए, लेकिन यह भी साबित करता है कि वे अब अपने नए रिश्ते को पूरी प्रियॉरिटी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म 'लोकतंत्र' की वजह से हुई बर्बाद, इतनी जोर से पिटी कि दूसरे पार्ट को करना पड़ा ड्रॉप

    follow on google news
    follow on whatsapp