स्मार्टफोन में रील बनाने का शौक, फैन्स तक हुनर पहुंचाने की बेचैनी, फेमस होने की तड़प थी रवीना में. आड़े आ रहा था ससुराल और पति. इंस्टाग्राम पर खूबसूरत चेहरे के साथ अपना अंदाज दिखाने वाले रवीना की निजी जिंदगी में इसी बात को लेकर कलह थी. रवीना सबसे लड़कर अपने इस हुनर के साथ आगे बढ़ती जा रही थी. तो क्या वो इतना आगे बढ़ गई कि एक यूट्यूबर के साथ बिस्तर तक पहुंच गई. फिर अपने रेशमी दुपट्टे को हथियार बना पति को उस रात हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
ADVERTISEMENT
ऐसे ही आरोप हैं रवीना पर. 6 साल के बच्चे की मां रवीना और उसका यूट्यूबर प्रेमी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों प्रवीण की हत्या से लेकर उस रात शव को ठिकाने लगाने की पूरी कहानी भी बयां कर दी है. दोनों बाइक पर बैठकर शव को ठिकाने लगाने ले गए. आधी रात का वक्त चुना ताकि कोई देख न ले. लोगों की नजरों से बच रहे थे पर तीसरी आंख से बच न सके. CCTV में कैद हो गए. कैद भी हुए तो ऐसे कि जवाब देना भारी पड़ गया. फिर तो मेरठ के मुस्कान जैसी कहानी भिवानी में फैल गई.
लोग रवीना को कोस रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसी पत्नी दुश्मत को भी न मिले. कोई रील और सोशल मीडिया को दोष दे रहा है तो कोई रवीना को खूबसूरती को. कोई इस कलियुग को ही दोष देते हुए कह रहा है- अब यही देखना बाकी था. खैर जो भी हो...प्रवीण हत्याकांड से पर्दा हटा चुका है. हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस के हवाले से सामने आ चुकी है.
मेरठ के सौरभ हत्याकांड की पूरी कहानी...मुस्कान ने कैसे और क्यों ली पति की जान, सबकुछ जाने
क्या है पूरा मामला?
आठ साल पहले भिवानी बस स्टैंड इलाके में स्थित गुर्जरों की ढाणी के प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रवीना से धूमधाम से हुई. खूबसूरत दुल्हन घर आई तो पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा था. प्रवीण की भी खुशी का ठिकाना नहीं था. उसे क्या पता था कि इस खूबसूरत चेहरे के पीछे मौत घर में आई है. 2 साल बाद रवीना ने एक बेटे को जन्म दिया. धीरे-धीरे सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच रवीना का इंस्टा पर रील बनाने का शौक और परिवार वालों की आपत्ति ने टकराव पैदा करना शुरू किया. पति की रोक-टोक रवीना को खटकने लगी. पति या शौक दोनों में चुनना था. रवीना ने शौक चुना. रील बनाती रही.
इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट में से एक में 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बने. दूसरे में 1700 से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़े. दोनों अकाउंट से केवल दो लोगों को फॉलो किया गया जिसमें से एक शख्स था यूट्यूबर सुरेश.
ऐसे मिले रवीना और सुरेश
अब वो कहानी बताते हैं जिसमें रवीना और सुरेश की मुलाकात हुई. रवीना इंस्टा पर रील बनाती रही. कभी डांस, कभी हरियाणवी डायलॉग तो कभी गम और आंसू बहाने लगी. इसी बीच सुरेश ने रवीना से संपर्क किया और यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्म में साथ काम करने का ऑफर दिया. दोनों की जमने लगी. शॉर्ट की शूटिंग होते-होते दोनों ने अपनी लाइफ में लॉन्ग रिलेशन बनाने की ठान ली. दोनों एक दूसरे से मिलने लगे. बात बिस्तर तक पहुंच गई. इसी बीच दोनों के प्यार में प्रवीण ने विघ्न डाल दिया.
दिन में प्रवीण ने रंगे हाथ पकड़ा
बताया जा रहा है कि 25 मार्च को दिन में रवीना के पति प्रवीण ने उसे और उसके प्रेमी के बिस्तर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. फिर क्या था. दोनों विवाद हो गया. इसी बीच रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का चुन्नी से गला घोंट दिया. घर वालों को दोनों के विवाद का पता चल गया. वे पूछने लगे प्रवीण कहां है. रवीना ने आनाकानी कर दी जबकि प्रवीण का शव घर में छुपा रखी थी. रात में करीब 2 बजे सबकी नजरों से बचते-बचाते रवीना और सुरेश बाइक पर प्रवीण का शव लेकर गए और 6 किमी दूर ड्रेन में फेंककर वापस आ गए. इधर 28 मार्च को उसी ड्रेन से प्रवीण का शव मिल गया.
पुलिस को मिला ये क्लू
इधर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले. कैमरे में एक शख्स हेल्मेट लगाए बाइक चलाता हुआ, पीछे एक महिला मुंह बांधे हुई और बीच में प्रवीण का शव दिखा. जब वे वापसी आए तो उस समय सुरेश और रवीना ही बाइक पर थे. पुलिस ने इसी को आधार बनाकर पूछताछ की तो पूरे केस के एक-एक पत्ते खुलकर सामने आ गए.
यह भी पढ़ें:
सोनीपत: ट्रॉली बैग से लड़की के चीखने की आवाज बॉयज हॉस्टल की नहीं, वायरल वीडियो की सामने आई पूरी कहानी
ADVERTISEMENT