सोनीपत: ट्रॉली बैग से लड़की के चीखने की आवाज बॉयज हॉस्टल की नहीं, वायरल वीडियो की सामने आई पूरी कहानी
OP Jindal University viral video: सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ट्रॉली बैग से एक युवती बाहर निकलती दिखाई देती है. दावा किया गया कि ये लड़की ट्रॉली बैग में बंदकर बॉयज हॉस्टल में अपने बॉयफ्रेंड के साथ जा रही थी पर पकड़ी गई. हालांकि सच्चाई इसके ठीक उलट है.
ADVERTISEMENT

OP Jindal University viral video: हरियाणा के सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कथित बॉयज हॉस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बताया गया कि हॉस्टल में बॉयज रूम के दरवाजे पर ही चेकिंग में ट्रॉली बैग से लड़की निकली. इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जाने लगा कि जो युवक ट्रॉली बैग लेकर जा रहा था उसमें उसकी गर्लफ्रेंड थी. हालांकि जांच में कुछ और ही पता चला. मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी 6 स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है. इसमें वो लड़की भी है जो ट्रॉली बैग में थी.
दरअसल 12 अप्रैल को सोनीपत के जिंदल यूनिवर्सिटी के कथित बॉयज हॉस्टल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया था. बताया गया कि एक युवक बड़ा सा भारी-भरकम ट्रॉली बैग लेकर आता है. अचानक ट्रॉली बैग में लगा पहिया टूट जाता है. बैग के एक तरफ गिरते ही उसमें से लड़की के चीखने की आवाज आती है. वहां महिला गार्ड्स और कुछ और लोग आते हैं. ट्रॉली बैग खोला जाता है. उसमें एक लड़की झांकने लगती है.
चुपके से बनाया वीडियो
इधर एक तरफ किसी ने चुपके से इस मूवमेंट को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. अब सवाल ये उठा कि बॉयज हॉस्टल में महिला सुरक्षाकर्मी क्या कर रही थीं? वहां मेल गार्ड्स नहीं थे. मामला बॉयज हॉस्टल का था तो चेकिंग भी मेल गार्ड्स को ही करना था. किसी को पता थोड़े ही था कि ट्रॉली बैग में लड़की है. ये खुलाया जो ट्रॉली बैग का जिप खोलने के बाद हुआ.
यह भी पढ़ें...
सामने आई पूरी कहानी
दरअसल जिस वीडियो के बॉयज हॉस्टल के होने का दावा किया जा रहा है वो दरअसल गर्ल्स हॉस्टल का है. यहां लड़कियां ही आपस में प्रैंक कर रही थीं. इस दौरान गर्ल्स हॉस्टल में मौजूद महिला गार्ड्स ने ट्रॉली बैग चेक किया. हालांकि किसी ने इस मूवमेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किया सस्पेंड
इधर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन स्टूडेंट्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया. ये विश्वविद्यालय प्रशासन को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए. ऐसे में इन सभी स्टूडेंट्स को प्रशासन की तरफ से सस्पेंड कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि अनुशासन तोड़ने वाले विद्यार्थियों से सख्ती से निपटने के लिए विवि प्रशासन प्रतिबद्ध है.
यहां देखें वीडियो
इनपुट: पवन राठी
यह भी पढ़ें: