जान गंवाने वाले विनय की पत्नी हिमांशी नरवाल क्यों हो रहीं ट्रोल? महिला आयोग को क्यों देना पड़ा दखल?

Vinay Narwal's Wife Trolling: पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी के बयान पर ट्रोलिंग, NCW ने लिया संज्ञान, कहा- महिला को निजी सोच पर ट्रोल करना अनुचित.

Pahalgam Terror Attack, Vinay Narwal News, Haryana Latest News, Haryana Latest Update, Vinay Narwa Case, Vinay Wife trolling case

Pahalgam Terror Attack, Vinay Narwal News, Haryana Latest News, Haryana Latest Update, Vinay Narwa Case, Vinay Wife trolling case

सौरव कुमार

• 04:17 PM • 05 May 2025

follow google news

Vinay Narwal's Wife Trolling: पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. ये ट्रोलिंग विनय की पत्नी हिमांशी के एक बयान देने के बाद हुआ. दिन-प्रतिदिन ट्रोलिंग बढ़ने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) ने मामले का सुध लेते हुए हस्तक्षेप किया है. NCW का कहना है कि किसी महिला को उसकी सोच या निजी जीवन के आधार पर ट्रोल करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं माना जा सकता.

Read more!

दरअसल ये पूरी कहानी तब शुरू हुई जब शहीद विनय नरवाल के बर्थ-डे के मौकेहि पर 1 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसी शिविर से हिमांशी ने अपने पति विनय नरवाल को शहीद का दर्जा देने की भी मांग की थी. इसी दौरान हिमांशी ने ये भी कहा "मैं बस यही चाहती हूं कि पूरा देश विनय के लिए दुआ करे—वो जहां भी हों, सुकून में रहें. और एक बात और, मैंने देखा है कि कुछ लोग मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं, जो ठीक नहीं है. हम ऐसा नहीं चाहते.

NCW ने मामले में किया हस्तक्षेप

हिमांशी के मुसलमानों और कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए वाले बयान के बाद लोगों ने इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स ने तरह-तरह के प्रतिक्रिया दिया, तो कई यूजर्स ने तो इस शांति संदेश की आलोचना करते हुए इनपर उल्टा निशाना साधा. मामले के बढ़ते ही अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

निजी जीवन को आधार बनाकर ट्रोल करना अस्वीकार्य

NCW ने अपने एक्स पोस्ट में इस पूरे मामले पर लिखा है. उन्होंने लिखा- "लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी सुश्री हिमांशी नरवाल जी को उनके एक बयान के संदर्भ में सोशल मीडिया पर जिस प्रकार से निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी महिला की वैचारिक अभिव्यक्ति या निजी जीवन को आधार बनाकर उसे ट्रोल करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है."

ये भी पढ़ें: शादी के 7 दिन बाद शहीद हुए विनय...श्रद्धांजलि सभा में पत्नी हिमांशी ने रोते-रोते किया सैल्यूट!

महिला की गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध NCW

उन्होंने आगे लिखा- "किसी भी प्रकार की सहमति या असहमति को सदैव शालीनता और संवैधानिक मर्यादाओं के भीतर व्यक्त किया जाना चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला की गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है".

पहलगाम हमले की निंदा

NCW ने अपने पोस्ट के शुरुआत में ही पहलगाम हमले की निंदा की. उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के अनेक नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले में अन्य लोगों के साथ लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी गई थी. इस आतंकी हमले से पूरा देश आहत व क्रोधित है". 

यहां देखें NCW का पोस्ट:

हनीमून मनाने गए थे पहलगाम

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने वहां आए पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई तो वहीं कई घायल हुए थे. हरियाणा के विनय नरवाल जो कि भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के पद पर थे वे वहां हनीमून मनाने गए थे. 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी. हादसे के बाद पूरा परिवार टूट गया है.

यह खबर भी पढ़ें: विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का खुलासा- बगल वाला शख्स ही निकला आतंकी...ऐसे दिखा असली चेहरा

    follow google newsfollow whatsapp