पिता से मुलाकात में ज्योति ने किया बड़ा दावा- पापा आप टेंशन ना लो,मैं जल्द बाहर..., आज कोर्ट में होगी पेशी

Jyoti malhotra Case update: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े जाने के बाद 22 मई को उसे रिमांड पर भेज दिया गया था. आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाएगा.

NewsTak

न्यूज तक

26 May 2025 (अपडेटेड: 26 May 2025, 11:52 AM)

follow google news

Jyoti malhotra Case update: हरियाणा के हिसार में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जासूसी का मामला चर्चा में है. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति से कई राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. आज, 26 मई को उनका पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच हिसार कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Read more!

कई राज्यों की पुलिस ने की पूछताछ

ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर जिन जगहों के वीडियो बनाए, उन स्थानों की जानकारी लेने के लिए गोवा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की पुलिस हिसार पहुंची. पुलिस ने पूछताछ में वीडियो शूट करने के मकसद और उन्हें शेयर करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई. सूत्रों के मुताबिक, ज्योति के मोबाइल से डिलीट डेटा की फोरेंसिक जांच में कुछ सबूत मिले हैं, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों (PIOs) से बातचीत के संकेत हैं.

पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी से संपर्क

पुलिस को ज्योति के मोबाइल की कॉल डिटेल में दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश और कुछ PIOs से बातचीत के सबूत मिले हैं. हालांकि, उनके लैपटॉप से कोई खास डेटा नहीं मिला. ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन, करनाल भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए यूट्यूबर नवांकुर चौधरी...जानिए इनका पाकिस्तान कनेक्शन

बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ज्योति के बैंक खातों की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी विदेश यात्राओं और आलीशान जीवनशैली के लिए पैसा कहां से आया. ज्योति ने पाकिस्तान, चीन, दुबई, थाईलैंड जैसे कई देशों की यात्राएं की थीं, लेकिन उनकी आय इन खर्चों से मेल नहीं खाती. पुलिस को शक है कि इन यात्राओं के पीछे कोई संदिग्ध फंडिंग हो सकती है. बैंक खातों में अभी तक कोई बड़ा लेन-देन नहीं मिला, लेकिन जांच में हवाला के जरिए पैसे आने की आशंका भी जांची जा रही है.

कोर्ट में पेशी, रिमांड पर सस्पेंस

22 मई को कोर्ट ने ज्योति को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. आज उनकी तीसरी बार कोर्ट में पेशी हो रही है. पुलिस यह तय करेगी कि रिमांड को और बढ़ाया जाए या नहीं. ज्योति ने अपने पिता हरीश मल्होत्रा से कुछ मिनट की बातचीत में कहा, “पापा, टेंशन मत लो, जज साहब ने मेरे लिए वकील की व्यवस्था कर दी है.” पुलिस ने ज्योति के पिता को कोर्ट में न आने की सलाह दी है.

केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में शामिल

हिसार पुलिस की SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां, जैसे NIA, IB और मिलिट्री इंटेलिजेंस, भी ज्योति से पूछताछ कर रही हैं. SIT में DSP, सिविल लाइन थाना, SHO और इकोनॉमिक सेल के इंचार्ज शामिल हैं. यह जांच लंबी चल सकती है, क्योंकि पुलिस ज्योति के विदेशी कनेक्शन और संदिग्ध गतिविधियों की तह तक जाना चाहती है.

ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1) पहलगाम से कराची तक...ज्योति मल्होत्रा की 10 तस्वीरें देखें, पाकिस्तान कनेक्शन के चलते हुई गिरफ्तार

2) यूट्यूबर 'ज्योति मल्होत्रा' का पाक अफसर 'दानिश' के साथ क्या संबंध था? इस वीडियो ने खोल दिए छुपे राज!

    follow google newsfollow whatsapp