पानीपत की साइको किलर पूनम क्यों करती थी बच्चों की हत्या, खौफनाक खुलासा, देवर संदीप ने बताई नई कहानी!

पानीपत की पूनम पर दो साल में चार मासूम बच्चों की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत हो जाती थी. परिवार को शक नहीं हुआ क्योंकि मौतें हादसा लगती थीं.

Poonam psycho killer
Poonam psycho killer

प्रदीप रेढू

follow google news

हरियाणा के पानीपत जिले के नौल्था और सिवाह गांव के बीच फैली यह कहानी किसी को भी हिला सकती है. दो साल में चार मासूम बच्चों की मौतें… और इनके पीछे निकला एक ऐसा चेहरा, जिसकी कल्पना तक कोई नहीं कर सकता था. पढ़ी-लिखी, शांत दिखने वाली पूनम पर जब पुलिस ने आरोप तय किए, तो पूरा इलाका सन्न रह गया.

Read more!

पूनम, उम्र 32 साल. MA, B.Ed पास. शादी के बाद परिवार के साथ रहती थी. सामान्य दिखने वाली इस महिला के भीतर धीरे-धीरे एक ऐसा अंधेरा पनप रहा था, जिसे किसी ने नहीं पहचाना. पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसे सुंदर बच्चियों से नफरत होने लगी थी. यह नफरत कब और कैसे पैदा हुई, कोई नहीं जानता.

पहली वारदात: 13 जनवरी 2023

2021 में बेटा शुभम पैदा हुआ. परिवार खुश था, लेकिन सास-ससुर से पूनम मनमुटाव रहता. 13 जनवरी 2023 को ननद पिंकी मायके आई थी. उसके साथ उनकी 11 साल की बेटी इशिका भी थी. घर में चहल-पहल थी. उसी दौरान पूनम ने मौका देखकर बच्ची को पानी के हौद में डुबो दिया. यह मौत हादसा मान ली गई. किसी ने शक नहीं किया.

लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी. इस वारदात को छिपाने के लिए उसने अपने तीन साल के बेटे शुभम को भी मार डाला, ताकि किसी को सच्चाई पता न चले. परिवार को लगा बच्चा हादसे का शिकार हुआ है, लेकिन अब पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि यह हत्या थी.

दूसरी वारदात: 18 अगस्त 2025

पूनम 18 अगस्त 2025 को अपने मायके सिवाह गांव गई हुई थी. रात के समय उसने अपनी भतीजी को निशाना बनाया. वह रात को सो रही बच्ची को उठाकर पशुओं के बाड़े की तरफ ले गई और पानी में डुबो दिया. घरवालों ने शक जताया पर मां ने तुरंत आरोपों को खारिज कर दिया. इस तरह एक और हत्या छिप गई. लेकिन 1 दिसंबर 2025 को शादी के दौरान छह साल की विधि को स्टोर रूम के टब में डुबोया. इस बार पुलिस को शक हुआ. पूछताछ में सब राज खुल गए.

तीसरी वारदात: 1 दिसंबर 2025 

परिवार एक शादी में व्यस्त था. तभी 6 साल की विधि स्टोर रूम में अकेली रह गई. पूनम उसके पीछे गई और टब में डूबोकर उसकी जान ले ली. इस बार पुलिस को घटना पर शक हुआ. पूछताछ गहराई तक पहुंची और पूनम ने एक-एक वारदात कबूल कर ली. गांवों में इस खुलासे के बाद दहशत फैल गई.

पूनम की मां ने क्या कहा?

इस घटना पर पूनम की मां सुनीता ने कहा कि उनकी बेटी शादी से पहले नॉर्मल थी. अगर उसे कोई बीमारी होती तो हम इलाज करवाते. उसने कभी किसी बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंचाई, लेकिन शादी के बाद ऐसा क्या हुआ, यह मुझे समझ नहीं आता सुनीता ने कहा कि शादी के बाद क्या हुआ है वह मेरी बेटी नहीं रही.

पूनम के देवर संदीप ने सुनाई कहानी

वहीं पूनम के जेठ संदीप ने बताया कि कई बार पूनम ऐसी बातें बोलती थी कि उसके अंदर कुछ आ गया हो. संदीप ने बताया कि पूनम ने एक बार विधि के मुंह पर गर्म चाय फेंक दी थी. 

पति बोला- सजा मिलनी चाहिए

पूनम के पति नवीन ने बताया कि हमारी 2019 में शादी हुई थी. उस समय पूनम बिल्कुल नॉर्मल और समझदार थी. कभी ऐसी बात नजर नहीं आई. अगर उसने ये सब किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.  

SP भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके व्यवहार में सायकोपैथ जैसी प्रवृत्ति नजर आई है. पूरा मामला गंभीर है और विस्तृत जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: साइको किलर चाची के केस में सामने आया नया एंगल, एक खास दिन ही बच्चों की करती थी हत्या!

यह भी पढ़ें: 4 बच्चों की जान लेने वाली 'साइको किलर' पूनम का खुलासा, भतीजी 'जिया' को मारने की इनसाइड स्टोरी बताई 

    follow google news