42 सेकेंड की REEL की वजह से राधिका यादव को पिता ने मारी गोली? सोसाइटी के अध्यक्ष पवन बताई चौंकाने वाली बात!

Radhika Yadav Case: राधिका ने म्यूजिक वीडियो "कारवां" में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. यह गाना 2 मिनट 55 सेकेंड का है. इसके प्रमोशन के लिए बनाई गई रील में राधिका को को-एक्टर इनामुल के कंधे पर सिर रखे और उनका हाथ पकड़े देखा गया.

Radhika Yadav
Radhika Yadav

न्यूज तक

• 10:09 AM • 12 Jul 2025

follow google news

Radhika Yadav Case: हरियाणा के गुरुग्राम में एक इंस्टाग्राम रील टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का कारण बन गया? अभी तक यह सवाल बना हुआ है. राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक 42 सेकेंड की रील शेयर की थी, जिसमें वह को-एक्टर इनामुल हक के साथ नजर आई थीं. इस रील को देखकर परिचितों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद राधिका के पिता दीपक यादव ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.

Read more!

रील में क्या था?

राधिका ने म्यूजिक वीडियो "कारवां" में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. यह गाना 2 मिनट 55 सेकेंड का है. इसके प्रमोशन के लिए बनाई गई रील में राधिका को को-एक्टर इनामुल के कंधे पर सिर रखे और उनका हाथ पकड़े देखा गया.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सीन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. परिचितों ने राधिका के परिवार, खासकर पिता दीपक यादव के सामने इस पर एतराज जताया. सुशांत लोक फेज-2 के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि रील को लेकर परिवार में तनाव बढ़ गया था.

विवाद कैसे बढ़ा?

इनामुल हक ने बातचीत में बताया कि गाने की शूटिंग से पहले राधिका ने अपने पिता को गाना सुनाया था, जिसे दीपक ने पसंद किया था. लेकिन उस समय वीडियो नहीं बना था, इसलिए उन्हें राधिका की एक्टिंग के बारे में जानकारी नहीं थी. गाना 20 जून को रिलीज हुआ, लेकिन राधिका ने इसका प्रचार नहीं किया क्योंकि उनके दादा का निधन हो गया था. बाद में राधिका ने रील अपलोड की, जिसे देखकर परिचितों ने आपत्तिजनक कमेंट्स किए. इससे परिवार में बहस शुरू हो गई.

Read: 2.5 करोड़ खर्च कर राधिका यादव को काबिल बनाया, फिर कैसे बोझ बनी बेटी? इन सवालों पर अटकी शक की सूई?

हत्या की वजह क्या?

पुलिस के मुताबिक, राधिका की हत्या का कारण रील विवाद और टेनिस एकेडमी को लेकर हुआ झगड़ा हो सकता है. पुलिस दो संभावनाओं पर जांच कर रही है:

1. पहली थ्योरी:

दीपक ने राधिका से रील हटाने और एक्टिंग छोड़ने को कहा, क्योंकि इससे परिवार की बदनामी हो रही थी. राधिका ने जवाब में टेनिस एकेडमी बंद करने की बात कही, जो दीपक ने सवा करोड़ रुपये खर्च कर खोली थी. इससे गुस्साए दीपक ने राधिका की हत्या कर दी.

2. दूसरी थ्योरी:

राधिका ने एक्टिंग और इंस्टाग्राम अकाउंट जारी रखने की जिद की. दीपक ने एकेडमी  बंद करने की धमकी दी. इस बात पर विवाद बढ़ा और दीपक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका को गोली मार दी.

मां की चुप्पी क्यों?

राधिका की मां मंजू यादव ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. वह हत्या के समय घर पर थीं, लेकिन पुलिस को बयान देने से इनकार कर रही हैं. इनामुल ने बताया कि शूटिंग के दिन मंजू भी राधिका के साथ थीं. संभवतः उन्हें वीडियो की जानकारी थी, इसलिए वे अब कुछ नहीं बोल रही हैं.

इनामुल से क्या रिश्ता था?

इनामुल ने बताया कि वह और राधिका दिल्ली में एक टेनिस मुकाबले में मिले थे. राधिका ने एक्टिंग में रुचि दिखाई, जिसके बाद उन्हें "कारवां" गाने के लिए चुना गया. इनामुल ने कहा कि उनकी राधिका से ज्यादा बातचीत नहीं थी, सिर्फ इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर रिप्लाई होती थी.

पुलिस का बयान

गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने बताया कि यह वीडियो पुराना है और परिवार की सहमति से बनाया गया था. जांच में अभी तक रील विवाद से हत्या का कोई स्पष्ट कनेक्शन नहीं मिला है. पुलिस का मानना है कि टेनिस एकेडमी को लेकर नाराजगी ही हत्या की मुख्य वजह हो सकती है.

देखिए राधिका का सॉन्ग

Read: एल्विश के गांव की रहने वाली राधिका यादव बनना चाहती थी उनकी तरह स्टार, पिता से कहा था- ‘पापा, मेरे दिमाग में..'

    follow google newsfollow whatsapp