2.5 करोड़ खर्च कर राधिका यादव को काबिल बनाया, फिर कैसे बोझ बनी बेटी? इन सवालों पर अटकी शक की सूई?

न्यूज तक

स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने की, वजह बताई गई गांव वालों के ताने, लेकिन बेटी के करियर पर करोड़ों खर्च और सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट होने से हत्या की थ्योरी पर पुलिस को गहरा शक है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एक बेहद चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर कर दी. राधिका की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इस केस में जितना सीधा कारण बताया जा रहा है, उतने ही गहरे सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

पिता की 'तानों' वाली थ्योरी पर भरोसा नहीं कर पा रही पुलिस

दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि गांव वालों के तानों से वह इतना टूट चुका था कि उसे लगा कि राधिका की वजह से उसकी इज्जत जा रही है. गांव के कुछ लोग उसे ‘निकम्मा बाप’ कहकर ताना देते थे कि बेटी अपने मन की करती है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने यही वजह बताई है कि उसने राधिका को खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें...

लेकिन सवाल ये है क्या महज तानों की वजह से कोई अपने ही खून को गोली मार सकता है? पुलिस को यही बात खटक रही है. शुरुआती जांच में ये साफ हुआ है कि दीपक यादव सिर्फ एक आम आदमी नहीं था. वह ब्रोकर के तौर पर अच्छा-खासा कमा रहा था. सालाना 15 लाख से ज्यादा की आमदनी बिजनेस से और हर महीने लाखों की कमाई किराए से भी हो रही थी.

बेटी के करियर में करोड़ों झोंकने वाला पिता, फिर इतनी नफरत क्यों?

जानकारी के मुताबिक, दीपक ने राधिका के टेनिस करियर में करीब ढाई करोड़ रुपये लगाए थे. न केवल भारत, बल्कि विदेश तक में ट्रेनिंग दिलाई. महंगे रैकेट, टूर, ट्रेनिंग सबकुछ करवाया. एक बाप जो अपनी बेटी के सपनों के लिए इतना कुछ करता है, क्या वो महज कुछ तानों से टूटकर उसकी जान ले सकता है?

राधिका पिछले दो सालों से टेनिस से दूर जरूर थी, लेकिन वह अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की कोशिश कर रही थी. फिटनेस, टेनिस और रील्स से जुड़ी उसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर दिखती थीं, जिनमें मां भी अक्सर नजर आती थीं. पिता को ये सब शायद पसंद नहीं था, लेकिन क्या नापसंदगी का मतलब हत्या हो सकता है?

सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट, पुलिस को शक और गहरा हो गया

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि राधिका की मौत के बाद उसका सोशल मीडिया पूरी तरह डिलीट कर दिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये काम किसने किया? क्या पिता ने सबूत मिटाने के लिए ऐसा किया या फिर कोई और इस केस में शामिल है?

एसीपी यशवंत के मुताबिक, सोशल मीडिया एक्टिविटी, राधिका के दोस्त और परिवार के रिश्तों को लेकर जांच तेज कर दी गई है. ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं है.

सवाल कई हैं, लेकिन जवाब अभी बाकी

  • अगर सिर्फ तानों की वजह से हत्या हुई, तो क्या पहले कभी पुलिस से मदद ली गई थी?
  • सोशल मीडिया अकाउंट किसने डिलीट किया?
  • एक बाप जो बेटी के करियर पर करोड़ों खर्च करता है, क्या अचानक इतना नफरत कर सकता है?
  • क्या सोशल मीडिया की नई पहचान से घर में तनाव था?

इन सभी सवालों का जवाब आने वाले दिनों में इन्वेस्टिगेशन से मिलेगा, लेकिन इतना तय है कि इस केस में जो सामने दिख रहा है, कहानी शायद उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है.

ये भी पढ़ें: एल्विश के गांव की रहने वाली राधिका यादव बनना चाहती थी उनकी तरह स्टार, पिता से कहा था- ‘पापा, मेरे दिमाग में..'

    follow on google news
    follow on whatsapp