कार के अलॉय व्हील में नीली लाइट ने उमा मर्डर केस का किया खुलासा, निकाह से पहले पकड़ा गया बिलाल

हरियाणा के यमुनानगर में प्यार के नाम पर खौफनाक कत्ल की कहानी सामने आई है. 15 साल पहले घर छोड़ने वाली उमा की बेरहमी से हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया गया. पुलिस ने CCTV खंगाला जिसमें नीली लाइट वाले अलॉय व्हील्स की मदद से आरोपी प्रेमी बिलाल तक पहुंची. उसके निकाह से एक दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

NewsTak
आरोपी को कार के अलॉय ह्वील्स में लगी नीली लाइट ने पकड़वा दिया.

आशीष शर्मा

follow google news

एक तरफ प्यार और दूसरी तरफ पिता की मर्जी से शादी...उमा ने प्यार को चुना और घर छोड़ दिया. 15 साल हो गए और माता-पिता भाई ने मुंह तक नहीं देखा. जिस प्यार के लिए परिवार से दूर हुई वो 2 साल से दूर था. अपनी नई दुनिया के ख्वाब आंखों में समेटे उमा बिलाल के साथ जवानी के हंसी पल बिता रही थी. फिर उमा हरियाणा के यमुनानगर में पांवटा साहिब के पास कैसे पहुंची. वहां उसके साथ क्या हुआ? वो न्यूड कैसे हुई और उसका सिर किसने काटा? धड़ और सिर अलग करने वाला शख्स कौन है? ये सब जानना चाह रहे थे. इधर पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी प्रेमी बिलाल को उसके निकाह के एक दिन पहले गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!

कहानी शुरू हुई 7 दिसंबर से. पुलिस को एक सूचना मिली कि यमुना नगर में पांवटा साहिब के पास एक खेत में महिला का नग्न शव पड़ा है. केवल धड़ ही है. सिर का पता नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्‌ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का सिर नहीं होने से शिनाख्तगी कठिन थी. मामले की जांच भी अगे नहीं बढ़ पा रही थी. पुलिस ने पता कि तो किसी महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं थी. पुलिस ने 5 दिनों तक इंतजार किया फिर धड़ का अंतिम संस्कार कर दिया. 

जांच में मिला अलॉय ह्वील वाला क्लू 

इधर पुलिस ने घटना के आसपास वाले दिनों में  फोन कॉलिंग और लोगों के मूवमेंट पर नजर रखी. CCTV खंगाले. एक कार पर पुलिस की निगाह जाकर टिकी. ये कार आते और जाते CCTV में कैद हो गई. गाड़ी UP नंबर वाला. गाड़ी के आने-जाने की टाइमिंग, घटना स्थल से उसका कनेक्शन पुलिस खोजने में लगी थी. कार के अलॉय ह्वील्स में नीली लइट जल रही थी. सीसीटीवी में को आइडेंटीफाइ करना आसान हो गया. 

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ा 

इधर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ा. अलॉय ह्वील्स में नीली बत्ती वाली स्विफ्ट का नंबर निकाला और आरोपी तक पहुंच गए. आरोपी अपनी निकाह की तैयारियों में लगा था. अचानक पुलिस को देख हड़बड़ा गया. वहां सभी सन्न रह गए. आरोपी ने पुलिस गिरफ्त में आते ही सब उगलने लगा. आरोपी ने बताया कि उसका निकाह एक अन्य युवती के साथ तय हो गया था. इधर उमा उसके ऊपर शादी का दबाव बना रही थी. वो उमा से पीछा छुड़ाकर होने वाली बेगम के साथ लाइफ सैटल करना चाह रहा था. उमा उसके और उसकी मंगेतर के बीच में आ रही थी. निकाह की तारीख भी काफी करीब  गई थी. उसे डर था कि उमा कहीं कोई बवाल न कर दे.

ऐसे बनाया हत्या का प्लान 

आरोपी बिलाल ने उमा को काफी दूर सी जगह पर ले जाकर हत्या करने की योजना बनाई ताकि किसी को भनक न लगे. उसने सिर काटकर धड़और सिर अलग-अलग फेंकने की योजना बनाई ताकि सिर नहीं होने से पहचान भी न हो सके. प्लान के मुताबिक आरोपी ने अपनी स्विफ्ट कार में मीट काटने वाला चाकू रखा. फिर उमा को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने की बात कही. वो झट तैयार हो गई. 

100 किमी दूर यमुना नगर ले गया 

आरोपी उमा को सहारनपुर से 100 किमी दूर हरियाणा के यमुना नगर में ले गया. यहां उसने पांवटा साहिब के पास वाला सुनसान इलाका चुना. उमा से कार में फिजिकल करने की बात कही. वो भी तैयार हो गई. बिलाल ने उसके कपड़े खोले. उमा का ध्यान भटकते ही वो कार की पिछली सीट पर चला गया और उसका सीट बेल्ट उसके गले में फंसाकर कसने लगा. वो बेसुध हो गई. 

आरोपी ने मरा समझ गर्दन काटी पर वो जिंदा थी 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो ज उमा की गर्दन काटी गई तब वो जिंदा थी. उसने बचने के लिए संघर्ष भी किया. उसके चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं. बावजूद इसके आरोपी ने उमा का गला काट कर सिर अलग कर दिया. उसने धड़ यमुनानगर की पॉपुलर नर्सरी में फेंक दिया. कटा हुआ सिर और उसके कपड़े लेकर वो 12 किलोमीटर दूर गयाऔर वहां फेंक दिया. 

उमा के कपड़े क्यों निकलवाए 

आरोपी ने ऐसी साजिश रची थी जिससे उसे पकड़ना नामुमकिन था. उसने उमा के कपड़े इसलिए उतरवाए ताकि कपड़ों से उसकी पहचान न हो सके. इसलिए उसने कपड़े और सिर 12 किमी दूर ले जाकर फेंका. आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसकी निशानदेही पर मृतका का सिर और कपड़े बरामद किए गए. 

यह भी पढ़ें: 

उमा का कटा सिर देखकर पिता ने ऐसा क्यों कहा- ये मेरे लिए पहले ही मर चुकी थी, 13 साल पहले सहारनपुर में क्या हुआ था?

कार में रोमांस के लिए शादीशुदा उमा को 100 KM दूर ले गया बिलाल, सारे कपड़े उतरवाए और फिर काट दी गर्दन 
 

 

    follow google news