कार में रोमांस के लिए शादीशुदा उमा को 100 KM दूर ले गया बिलाल, सारे कपड़े उतरवाए और फिर काट दी गर्दन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां लिव-इन में रह रही महिला को प्रेमी ने शादी के दबाव से बचने के लिए धोखे से मौत के घाट उतार दिया. आरोप है कि वो पहले महिला को रोमांस के बहाने सुनसान जगह ले गया और फिर उसकी हत्या बेरहमी से हत्या कर दी. अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लव-तलाक-लिव-इन-सेक्स और धोखे की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. इस पूरे मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. 30 साल की उमा के सिर का परिवार वाले अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं. लिव-इन में रहने वाला प्रेमी बिलाल पुलिस की गिरफ्त में है. उसने इस हत्याकांड की पूरी कहानी बयां की है. उसने बताया है कि कैसे शादीशुदा और एक बच्चे की मां उमा को उसे धोखा दिया. रोमांस के नाम पर 100 किमी दूर सुनसान जगह पर ले गया. फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कपड़े उतरवाए और धोखे से हत्या कर दी.
आरोपी बिलाल ने हत्या के लिए हरियाणा के यमुनानगर और हिमाचल के पांवटा साहब के पास वाला इलाका चुना. सबकुछ साजिश के तहत था. आरोपी बिलाल ने उमा को रास्ते से हटाने के लिए एक-एक प्लानिंग कर रखी थी. अब वो इस साजिश को अंजाम देने के लिए एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखना था. बिलाल का मन उमा से भर चुका था. उसका एक दूसरी युवती के साथ निकाह तय हो गया था. इधर उमा उससे शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी. उमा बिलाल और उसकी होने वाली नई नवेली बेगम के राह में रोड़ा बन रही थी. इसलिए उसने राह के इस रोड़े को ही हमेशा के लिए हटाने की योजना बना डाली.
बिलाल ने रची ये साजिश
चूंकि उमा का अपने पति जॉली से तलाक हो चुका था. वो बेटे को भी साथ नहीं रखती थी. माता-पिता से सालों से उसका कोई संपर्क नहीं था. बिलाल को उसकी हत्या कर लाश ऐसे ठिकाने लगी थी कि वो कभी पकड़ा नहीं जा सके पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. 6 दिसंबर को बिलाल उमा को अपनी स्विफ्ट कार में साथ लेकर घूमने निकला. वो 6 घंटों तक उसे कार में घुमाता रहा. घुमाते-घुमाते उसे यमुनानगर ले गया. यहां पांवटा साहिब के पास उसने उमा से कार में फिजिकल रिलेशन बनाने की इच्छा जाहिर की.
यह भी पढ़ें...
उमा को रोमांटिक कर सीट बेल्ट से गला दबा दिया
इधर आरोपी ने उमा के कपड़े उतार दिए. वो उसे रोमांस में फंसाकर पीछे वाली सीट बेल्ट से उसकी गर्दन दबा दी. वो बेसुध हो गई. बिलाल पहले से ही मीट काटने का चाकू अपनी कार में ले गया था. इस चाकू की मदद से उसने उमा का गला काट दिया. धड़ यमुनानगर की पॉपलर नर्सरी में फेंका गया, जबकि कटा हुआ सिर और कपड़े करीब 12 किलोमीटर दूर दूसरी जगह फेंके दिया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया.
गर्दन काटते वक्त उमा जिंदा थी
मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी अहम जानकारी सामने आई है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के अनुसार जिस समय उमा की गर्दन काटी गई, उस समय वह जिंदा थी. उसने खुद को बचाने के लिए संघर्ष किया, जिसके चलते उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. यह तथ्य इस हत्या की क्रूरता और निर्ममता को और अधिक उजागर करता है. यानी उमा को भी इस बात का एहसास हुआ होगा कि जिसे उसने अपनो से भी ज्यादा चाहा वही प्रेमी उसकी गर्दन काट रहा था.
कौन है उमा?
आपको बता दें कि उमा सहारनपुर की रहने वाली है. वो अपने पति के साथ रमजानपुरा में रहती थी. इसके बाद फिर हलालपुर में रहने लगी. पति से विवाद हुआ तो दोनों अलग हो गए. उमा का एक 13 साल का बेटा भी है जो अपने पिता के साथ रहता है. लगभग 2 साल पहले उमा और बिलाल की मुलाकात हुई. बिलाल एक टैक्सी ड्राइवर है. दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. बिलाल के परिजन इन सब बातों से अनजान थे.
निकाह से ठीक पहले गिरफ्तारी:
आरोपी बिलाल का निकाह 14 दिसंबर को तय था. वह शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे 13 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की जानकारी सामने आने के बाद उसके होने वाले ससुराल पक्ष ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया.










