उमा का कटा सिर देखकर पिता ने ऐसा क्यों कहा- ये मेरे लिए पहले ही मर चुकी थी, 13 साल पहले सहारनपुर में क्या हुआ था?
Uma Murder Case: सहारनपुर की रहने वाली उमा का शव दो टुकड़ों में हरियाणा के यमुनानगर में मिला है. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उसके निकाह के ठीक पहले पकड़़ लिया है. आरोपी ने कई खुलासे किए हैं.

हरियाणा के यमुनानगर में खेत में पड़ा महिला का नग्न धड़ और कुछ दूरी पर सिर मिलने के मामले में नई कहानी सामने आई है. घटना में मृतका उमा के माता-पिता सहारनपुर से यमुनानगर पहुंचे. बेटी का सिर देखते ही बोले- ये तो हमारे लिए 13 साल पहले ही मर चुकी थी. अब सवाल ये उठता है...बेटी का इस हाल में कटा सिर देखकर भी माता-पिता दुखी क्यों नहीं हुए? उन्होंने अपना कलेजा पत्थर सा क्यों कर लिया? 13 साल पहले सहारनपुर के उस घर में आखिर क्या हुआ था जो मां-बाप आज तक नहीं भूल पा रहे हैं? उमा से ऐसी क्या गलती हुई थी जो मां-बाप ने उसे मरा हुआ मान लिया.
ये कहानी है 30 साल की शादीशुदा उमा की जिसकी सिर कटी लाश हरियाणा के यमुना नगर में एक खेत में मिली. पहले उमा का निवस्त्र धड़ मिला. पुलिस ने उसे लावारिस मानकर शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया. इधर जांच में पुलिस आरोपी तक पहुंची तो उसकी निशानदेही पर रविवार को सिर बरामद हुआ. पता चला ये सहारनपुर की उमा है. माता-पिता को शिनाख्तगी की तसल्ली के लिए बुलाया गया. वे हरियाणा पहुंचे. 13 साल पहले हाथों में मेहंदी और घर में खुशियों के गीत के बीच बेटी को देखा था. आज बेटी का शव देख रहे थे जिसका केवल सिर था. पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए उमा का सिर परिजनों को सौंप दिया.
माता-पिता का पत्थर सा कलेजा क्यों हो गया
नाजो से पाली हुई बिटिया का शव देख भला किस माता-पिता कलेजा कांप नहीं जाएगा पर हरियाणा के यमुना नगर में शिनाख्तगी के दौरान ऐसा हुआ नहीं. माता-पिता को दुख तो बहुत था पर उन्होंने कलेजा पत्थर सा कर रखा था. वजह थी 13 साल पहले वाली कहानी.
यह भी पढ़ें...
13 साल पहले क्या हुआ था
माता पिता ने 13 साल पहले उमा की शादी तय की थी. घर में बधाईयां बज रही थीं. बेटी के हाथों में महेंदी लगी थी. मेहमान आए थे. अगले दिन दरवाजे पर बारात आने वाली थी. इससे पहले उमा अपने प्रेमी जॉली के साथ रफूचक्कर हो गई. इधर ये खबर मिलते ही पिता के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जग हंसाई हुई सो अलग. माता-पिता ने उमा से सारे संबंध तोड़ लिए और अपनी जिंदगी जीने लगे. पर बात यहीं खत्म नहीं हुई.
पति जॉली को दिया तलाक, बोली- बेटे को भी नहीं रखना
इधर उमा ने उस प्रेमी से भी नाता तोड़ लिया जिसके लिए कभी वो शादी के मंडप से भागी थी. उसने पति जॉली से तलाक ले लिया. उमा ने तलाक क्यों दिया ये बात आज तक जॉली को परेशान करती है. उसे समझ नहीं आता कि अचानक उमा ने ये फैसला लिया ही क्यों? जॉली की मानें तो उमा ने कोर्ट में ये भी कह दिया कि उसे बेटे को भी अपने पास नहीं रखना है. फिर बेटा जॉली के पास ही रह गया.
बेटे ने बताई मां की सच्चाई?
उमा के 13 साल के बेटे ने बताया कि मम्मी घर में पापा से अक्सर झगड़े किया करती थी. वो मुझे अपने पास रखना नहीं चाहती थी. उमा के भाई ने बताया कि जब वो शादी छोड़कर प्रेमी जॉली के साथ भागी तब से उससे संपर्क नहीं था.
सहारनपुर के बिलाल के संपर्क में आई उमा
इधर पति से तलाक के बाद सहारनपुर के बिलाल के संपर्क में आई. हालांकि चर्चा इस बात की है कि वो पहले ही बिलाल के संपर्क में आ गई थी. तलाक के बाद 2 सालों से वो बिलाल के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. बिलाल टैक्सी ड्राइवर था और उमा का खर्च भी वही उठाता था.
शुदीशुदा प्रेमिका को क्या मारा?
बिलाल की शादी तय हो रही थी. अब वो उमा से पीछा छुड़ाना चाह रहा था. वो अब अपनी नई बेगम के साथ जिंदगी आगे बढ़ाना चाह रहा था. उमा उसके और उसकी होने वाली नई बेगम के बीच में रोड़ा बन रही थी. ऐसे में 6 दिसंबर की शाम उमा को स्विफ्ट कार में बैठाया और 6 घंटे तक घुमाता रहा. आरोपी के मुताबिक वो उसे लेकर हरियाणा के यमुनानगर में गया. यहां यमुना नगर और पांवटा साहिब के बॉर्डर एरिया में सुनसान जगह देख उमा से कार सेक्स करने इच्छा जाहिर की. उमा भी तैयार हो गई. उसने उमा के कपड़े खोले और उसके साथ संबंध बनाने का नाटक करने लगा. इतने में वो कार की पिछली सीट पर गया और वहां सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटने लगा.

घर से ले आया था मीट काटने का चाकू
आरोपी बिलाल योजना के तहत घर से ही मीट काटने का चाकू ले आया था. उसने देखा कि उमा बेसुध हो गई है. ऐसे में उसने उसका गला काट दिया. धड़ नग्न अवस्था में वहीं खेत में फेंक दिया. सिर कुछ दूरी पर फेंककर सहारनपुर लौट गया.
ऐसे पकड़ा गया बिलाल
पुलिस ने जब मामले में जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी में एक कार की एलॉय ह्वील में नीले कलर की लाइट दिखी. इसी कार से उमा का शव फेंका गया था. पुलिस इसी क्लू के जरिए कार तक पहुंची और फिर बिलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की पूछताछ में बिलाल ने लव-सेक्स और धोखे की पूरी कहानी बयां कर दी.
यह भी पढ़ें:
कार में रोमांस के लिए शादीशुदा उमा को 100 KM दूर ले गया बिलाल, सारे कपड़े उतरवाए और फिर काट दी गर्दन










