गुलाबी ठंड की पहली झलक! MP में मौसम हुआ खुशनुमा, मालवा-निमाड़ में तापमान 15°C के नीचे

न्यूज तक डेस्क

12 Oct 2025 (अपडेटेड: Oct 12 2025 9:17 AM)

मध्य प्रदेश में अब ठंड ने दस्तक दे दी है, रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिन में हल्की धूप तो रहेगी, लेकिन सूरज ढलते ही ठंडी हवाओं का असर महसूस होने लगेगा.

follow google news
1.

1/6

|

मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि राज्य में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अभी मानसून पूरी तरह गया नहीं है, लेकिन रात के गिरते तापमान ने ठंड का आगाज कर दिया है. आज (12 अक्टूबर) रविवार को मौसम का मिजाज कुछ यूं रहने वाला है. दिन में हल्की धूप रहेगी जो अब लोगों को अच्छी लगने लगी है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की उमस भी रह सकती है. लेकिन जैसे ही सूरज ढलेगा, तापमान नीचे गिरना शुरू हो जाएगा और ठंडी-ठंडी हवा चलने लगेगी.

2.

2/6

|

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जो इस बात का साफ संकेत है कि अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी.
 

3

3/6

|

इंदौर-उज्जैन में सबसे ठंडी रातें: राज्य में सबसे ठंडी रातें इंदौर और उज्जैन संभाग में रिकॉर्ड की गई हैं. ये वही इलाके हैं जो मालवा क्षेत्र में आते हैं और इस बार यहां सबसे कम बारिश हुई है. वहीं दूसरी तरफ, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, विंध्य और महाकौशल में इस बार मानसून ने जमकर बारिश दी है. खासकर जून-जुलाई में खूब मूसलाधार बारिश हुई. अगस्त में कुछ दिनों की खामोशी के बाद दोबारा बारिश ने वापसी की लेकिन मालवा क्षेत्र उतना तर नहीं हो पाया जितना आमतौर पर होता है. 
 

4.

4/6

|

रात का तापमान गिरा, ठंडी हवाओं ने ली एंट्री- पिछले 2-3 दिनों में राजगढ़ में तापमान 14.6°C तक लुढ़क गया, वहीं इंदौर में 15.5°C और उज्जैन-भोपाल में 18°C रिकॉर्ड किया गया. जबलपुर का तापमान अभी भी 21°C के करीब है. धार, गुना, खंडवा, शिवपुरी और बैतूल जैसे इलाकों में भी रात का तापमान 20°C से नीचे पहुंच चुका है.

5.

5/6

|

क्यों बढ़ रही है ठंड?

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत की तरफ से आने वाली ठंडी हवाओं ने मध्य प्रदेश में एंट्री ले ली है. इसकी वजह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है, जिससे हवा का रुख बदल गया है. अब ये ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश को भी छूने लगी हैं.
 

6.

6/6

|

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. अगर बारिश हुई तो रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन अगर नहीं हुई तो गुलाबी ठंड और बढ़ेगी. फिलहाल तो मौसम सुहावना है और रात में हल्की चादर या कंबल की जरूरत महसूस हो सकती है. दिन में धूप अब चुभने की बजाय सुकून देने लगी है.


मध्य प्रदेश में मानसून अब धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन उसी के साथ-साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. अगर आप रात में बाहर निकलते हैं तो अब हल्की ठंड का एहसास जरूर होगा और जल्द ही सर्दी अपने पूरे रंग में नजर आएगी.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp