'कैंसिल हो गई स्मृति मंधाना की शादी', पलाश मुच्छल के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं

न्यूज तक डेस्क

• 02:33 PM • 07 Dec 2025

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि उनकी और पलाश मुच्छल की शादी पूरी तरह कैंसिल हो गई है और उन्होंने फैन्स से दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है.

follow google news
1.

1/6

|

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके साफ बताया कि उनकी और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं होगी.
 

2.

2/6

|

दरअसल दोनों की शादी 23 नवंबर को तय थी, लेकिन उस वक्त यह खबर सामने आई थी कि मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से शादी रोक दी गई. इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगने लगे. अब पूरे15 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्मृति मंधाना ने खुद पुष्टि कर दी है कि शादी पूरी तरह कैंसिल कर दी गई है.

3.

3/6

|

अपने बयान में मंधाना ने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर बहुत सी बातें बनाई जा रही थीं. उन्होंने कहा कि वे काफी प्राइवेट इंसान हैं, लेकिन लोगों को सच बताना जरूरी था. मंधाना ने पोस्ट में लिखा, 'शादी कैंसिल हो गई है. मैं चाहती हूं कि यह मामला अब यहीं खत्म हो जाए. दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपने तरीके से आगे बढ़ने दें. मेरा पूरा ध्यान सिर्फ भारत को रिप्रेजेंट करने और अपने खेल पर रहेगा. आपका प्यार और सपोर्ट हमेशा मेरे लिए बड़ी ताकत रहा है.'

खास बात यह है कि मंधाना ने शादी टूटने की असली नहीं बताई है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें सामने आईं, लेकिन मंधाना ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
 

4.

4/6

|

शादी रद्द होने की असल कारण पर अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सिर्फ इतना साफ है कि स्मृति और पलाश अब साथ नहीं हैं और मंधाना फिलहाल अपने क्रिकेट करियर पर पूरा ध्यान देना चाहती हैं.

5.

5/6

|

स्मृति मंधाना ने अपने फैन्स से अपील की है कि इस संवेदनशील समय में उनका और दोनों परिवारों का सम्मान किया जाए. उन्होंने साफ कहा कि मेरा लक्ष्य हमेशा भारत को सर्वोच्च स्तर पर जीत दिलाना रहेगा, बस अब आगे बढ़ने का समय है

6.

6/6

|

स्मृति मंधाना भारत की महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान हैं जो अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है और 2025 महिला विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई. स्मृति दुनिया की टॉप महिला बैटर्स में गिनी जाती हैं और कई बार ICC अवॉर्ड्स से सम्मानित हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp