मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान ड्रग तस्कर के खिलाफ एक महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. दरअसल, एक सप्ताह पहले भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो ड्रग तस्कर को पकड़ा था जिन्होंने कई खुलासे किए.
ADVERTISEMENT
इनके इनपुट पर ही पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाल में गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक अपराधी के कई नेताओं के फोटो भी वायरल हो रहे है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.
रंगे हाथ पकड़े गए ड्रग तस्कर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक सप्ताह पहले गोविंदपुरा सब्जी मंडी के पास दो संदिग्ध युवक स्कूटी के साथ खड़े थे और एमडी ड्रग की बात कर रहे थे. फिर घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों युवक सैफुद्दीन और शाहरुख को पकड़ा जिनके पास से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर बरामद हुआ. इस ड्रग की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई. पुलिस से पूछताछ के दौरान दो लोग शाहवार और यासीन का नाम सामने आया जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पहले ड्रग की लत लगाते, फिर उनसे डिलीवरी कराते
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने ड्रग के व्यापार को बढ़ाने के लिए लड़कियों का इस्तेमाल करते थे. इसके लिए पहले वे लड़कियों को ड्रग की लत लगाते थे और फिर उनसे ही डिलीवरी करवाते थे. लड़कियों की मदद से वह पुलिस की मदद से बचते हुए अपना व्यापार बढ़ाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: अब दर्द उठने लगा है... प्रसव पीड़ा में लीला साहू ने सांसद को कहा, वादा निभाइए, हेलीकॉप्टर भेजिए
पुलिस के हाथ लगे कई अहम सबूत
जांच के दौरान पुलिस के हाथ कई सबूत लगे है जिससे यह केस और गहरा गया है. आरोपियों के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले है जिसमें कुछ युवकों को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है. साथ ही मोबाइल में कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो भी है. पहले पकड़े गए आरोपी सैफुद्दीन और शाहरुख के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बुधवार, 23 जुलाई को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.
साथ ही पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार हुए यासीन की बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ कई फोटो भी वायरल हो रही है. अब इन तस्वीरों की वजह से मध्य प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है.
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताई ये बात
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया की डीजीपी के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान काफी मात्रा में गांजा प्राप्त हुआ है और एमडी पर भी कार्रवाई की गई है. पूर्व सूचना की आधार पर हमने यह कार्रवाई की थी और हमें ड्रग, हथियार और गाड़ी मिली है. आरोपी यासीन के फोन में कई वीडियोज मिले हैं जिसमें कुछ नागरिकों के साथ मारपीट करते हुए डराने धमकाने का वीडियो भी है. नागरिकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही हैं.
विपक्ष हुआ हमलावर
आरोपी यासीन के बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X) पर यासीन के साथ बीजेपी नेताओं के फोटो के साथ एक पोस्ट करते हुए लिखा, "विधानसभा पास से यासीन को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया! आशंका है ये बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा है! मुख्यमंत्री जी,यासीन के कुछ फोटो आपके ध्यानार्थ पोस्ट कर रहा हूं. यदि प्रदेश की जनता को जवाब देंगे, तो सत्ता के समृद्ध संबंधों का सम्मान बढ़ेगा!"
यहां देखें जीतू पटवारी का पोस्ट
क्राइम ब्रांच की अपील
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सभी पीड़ितों से अपील की है कि वो सामने आकर शिकायत दर्ज करें और यह भी आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. फिलहाल पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह ना केवल राज्य भर बल्कि इसकी कड़िया इंटरनेशनल लेवल पर भी जुड़ी हो सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: 1 साल से फरार थी 'फर्जी साध्वी'! महंत कनक बिहारी दास के बैंक खाते से उड़ाए थे 90 लाख रुपए, अब गिरफ्तार
ADVERTISEMENT