अब दर्द उठने लगा है... प्रसव पीड़ा में लीला साहू ने सांसद को कहा, वादा निभाइए, हेलीकॉप्टर भेजिए
गर्भवती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू ने प्रसव पीड़ा के बीच सांसद राजेश मिश्रा से वादा निभाने की अपील करते हुए कहा है कि अब उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा जाए.
ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा बन चुकी लीला साहू एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी गर्भावस्था. दरअसल लीला साहू ने अपने इंस्टापर एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने सांसद राजेश मिश्रा से को उनके पुराने वादे की याद दिलाते हुए मदद की गुहार लगाई है.
खड्डी खुर्द गांव के बगैया टोला की रहने वाली लीला साहू ने अपने नए वीडियो पोस्ट में कहा, 'अब उनकी प्रसव पीड़ा शुरू हो चुकी है और वो चाहती हैं कि सांसद जी अपने वादे अनुसार लीला को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएं. वीडियो में लीला कहती हैं, "अब वो वक्त आ गया है जब आपने कहा था कि डिलीवरी के समय मैं खुद उठवा लूंगा... अब तो दर्द शुरू हो गया है, सांसद जी अब हेलीकॉप्टर भेजिए."
सांसद ने किया था वादा
गौरतलब है कि सांसद राजेश मिश्रा ने पहले अपने एक बयान में कहा था कि अगर लीला को अस्पताल पहुंचाना पड़ा, तो वह खुद इंतजाम कर देंगे. इसी बयान को आधार बनाकर अब लीला ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपील की है.
यह भी पढ़ें...
बीते दिन लीला की देवरानी को भी प्रसव पीड़ा हुई थी, जिसके लिए सरकारी एंबुलेंस गांव तक पहुंच गई थी और उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया. मगर लीला अब भी इंतजार कर रही हैं कि जो वादा उनसे किया गया था, वह निभाया जाए.
एक साल से सड़क बनवाने की चला रही हैं मुहिम
लीला साहू बीते एक साल से अपने गांव में सड़क बनवाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम चला रही हैं. कई वीडियो और पोस्ट के जरिए उन्होंने प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में गांव से बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं होता.
हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दूसरी ओर, स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने अपनी निजी पहल पर सड़क का अस्थाई निर्माण कार्य शुरू करवाया है.
अब लीला साहू की गुहार है कि जिस तरह से सांसद जी ने बड़ी बात कही थी, उसे अब अमल में लाया जा. वीडियो के जरिए उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा, "अब इंतजार नहीं हो रहा... दर्द तेज हो रहा है... कृपया वादा पूरा कीजिए."
सोशल मीडिया पर लीला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग सांसद से जवाब मांग रहे हैं तो कुछ लीला की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 1 साल से फरार थी 'फर्जी साध्वी'! महंत कनक बिहारी दास के बैंक खाते से उड़ाए थे 90 लाख रुपए, अब गिरफ्तार