मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुंडागर्दी और हिंसा की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. शहर के कल्पना नगर इलाके में महज गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक छात्रा और उसके दोस्तों पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
मामूली विवाद और 1000 रुपये की मांग
कॉलेज छात्रा पूर्णिमा दुबे अपनी गाड़ी पार्क कर रही थीं, तभी वहां मौजूद कुछ युवकों ने आपत्ति जताई. पूर्णिमा का आरोप है कि आरोपियों ने पार्किंग के बदले 1000 रुपये की मांग की. जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और छात्रा के दोस्तों पर रॉड, बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया गया.
छात्रा के साथ सरेआम बर्बरता
पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि हमलावरों ने उनके साथ बेहद शर्मनाक व्यवहार किया. भीड़ ने सरेआम उनके बाल उखाड़ दिए और उन्हें चप्पलों से पीटा. पूर्णिमा के भाई को भी बुरी तरह मारा गया, जिससे उसका सिर फट गया. छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अपनी चोटें दिखाईं और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि वह पिछले 6 महीने से वहां रह रही हैं, लेकिन ऐसी दहशत उन्होंने पहले कभी नहीं देखी.
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों के दावे
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने मारपीट की पुष्टि की है, जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. हालांकि, दूसरी ओर आरोपी पक्ष की महिलाओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाकर मारपीट को सही ठहराने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच के बाद पांच मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल
इस घटना ने भोपाल जैसे शहर में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोचिंग और पढ़ाई के लिए घर से बाहर रहने वाली छात्राओं के साथ सरेआम हुई यह हिंसा समाज की संवेदनशीलता को दर्शाती है. फिलहाल, पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दे रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: झाबुआ में बड़ा हादसा! बीच हवा में टूटकर गिरा छात्राओं से भरा नाव वाला झूला, मची चीख-पुकार; देखें VIDEO
ADVERTISEMENT

