गुना: बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाने पहुंची सेना की नाव ही पलट गई, सामने आया वीडियो

MP Viral Video: गुना में बाढ़ के दौरान सेना की नाव पलटी, वायरल वीडियो में दिखा रेस्क्यू ऑपरेशन का रोमांच और प्रशासन-ग्रामीणों के बीच हुई नोकझोंक.

गुना बाढ़ रेस्क्यू के दौरान सेना की नाव पलटने का दृश्य
गुना बाढ़ रेस्क्यू के दौरान सेना की नाव पलटी

न्यूज तक

• 03:19 PM • 01 Aug 2025

follow google news

MP Viral Video: मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. गुना में भी लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे की वहां से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें की बाढ़ में रेस्क्यू के दौरान सेना की नाव पलटते हुए नजर आ रही है. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरी घटना को.

Read more!

आखिर क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के गुना के सोंडा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भारी बारिश के कारण पार्वती नदी उफान पर थी और सोंडा गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो चुका था. इस गांव में करीब 100 से ज्यादा महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग फंसे हुए थे. पानी के बढ़ते ऊफान के कारण इनकी जिंदगी संकट में आई तो शासन-प्रशासन अलर्ट पर आ गई.

जन जीवन की जिंदगी को संकट में देख NDRF और सेना की टीम ने मोर्चा संभाल लिया और गांव के लोगों का रेस्क्यू करने लगी. रेस्क्यू के दौरान जब सेना ग्रामीणों को लेकर पार्वती नदी पार कर रही थी तभी अचानक बहाव तेज होने के कारण नाव पलट गई.

नाव पलटने का वायरल हो रहा वीडियो

नाव पलटते ही वहां मौजूद गांव वालों की हालत खराब हो गई और वो भय में आ गए. लेकिन तभी सेना के जवानों ने स्थिति को संभाला और अनियंत्रित होकर पलटे नाव के लोगों को फिर से रेस्क्यू किया. सेना ने सभी लोगों को सही सलामत नदी से बाहर निकाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: दोपहिया वाहनों को बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, भोपाल-इंदौर में 1 अगस्त से नियम लागू!

प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हुई नोक-झोंक

लोगों ने जब रेस्क्यू के दौरान नाव आंखों के सामने जब नाव पलटते हुए देखा को वो इतने डर गए कि उन्होंने नाव में बैठने से मना कर दिया और सोडा गांव में ही रुके रहे. लेकिन पार्वती नदी का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन वो लोग एक नहीं सुने और नदी पार जाने को तैयार ही नहीं हुए. इसी दौरान प्रशासन के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई और रहने के लिए मकान की मांग करने लगे.

ग्रामीणों ने घेरा तहसीलदार की गाड़ी 

इसी नोक-झोंक और तनातनी के बीच ग्रामीणों ने तहसीलदार की गाड़ी को घेर कर सवाल-जवाब करने लगे. इसी बीच तहसीलदार ने गांव वालों को समझाया कि आप लोग शांत हो जाइए, आप जहां बुलाओगे हम आने के लिए तैयार हैं. तहसीलदार ने वहां मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया की वे खाना और बाकी जरूरतमंद चीजों की व्यवस्था कर रहें जिससे वहां के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ें. फिर जाकर ग्रामीण शांत हुए.

SDM शिवानी पाठक ने दी ये जानकारी

गुना की एसडीएम(SDM) शिवानी पाठक ने वहां की मौजूदी स्थिति को लेकर विस्तृत जानकारी दी. SDM शिवानी पाठक ने कहा कि कलोरा का डैम अभी जो वेस्ट वियर है वो जितना 40 फुट टूटा था अभी उसी स्टेज पे चल रहा है. आज सुबह ही मेरी डब्ल्यू आरडी के एसडीओ से बात हुई थी उसने कहा था अभी डैम की स्थिति सही है डैम फूटने की स्थिति में अभी फिलहाल नहीं है.

साथ ही हम लोगों ने तीन गांव के लोगों को फतेहगढ़ में रुकवाया है. आदिवासी छात्रावास में और प्राइवेट स्कूलों में और उनकी भी रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: 'हनीमून इन शिलॉन्ग'...बनने जा रही राजा रघुवंशी पर फिल्म, फिल्म का पोस्टर आया सामने

    follow google news