'हनीमून इन शिलॉन्ग'...बनने जा रही राजा रघुवंशी पर फिल्म, फिल्म का पोस्टर आया सामने

आशुतोष शुक्ला

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी. फिल्म का नाम होगा 'हनीमून इन शिलांग'. हालांकि केस कोर्ट में होने से फिल्म निर्माण को लेकर भी उठने लगे हैं सवाल.

ADVERTISEMENT

Raja Raghuwanshi murder case film, Honeymoon in Shillong movie, SP Nimbawat director, Raja Raghuwanshi biopic, Sonam Raghuwanshi story
तस्वीर: एमपी तक.
social share
google news

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनेगी. फिल्म की स्क्रिप्ट क्या होगी? फिल्म का प्रोड्यूसर कौन होगा? फिल्म का डायरेक्टर और एक्टर कौन होगा? कौन राजा रघुवंशी का किरदार निभाएगा? और कौन सोनम रघुवंशी के किरदार में होगी? फिल्म का नाम क्या होगा?  सब हम आपको बताने जा रहे हैं. 

पूरे देश में तहलका मचा चुका राजा रघुवंशी हत्याकांड अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगा. इस पूरे हत्याकांड को लेकर अब फिल्म का निर्माण होने वाला है. फिल्म का नाम होगा हनीमून इन शिलांग और फिल्म के डायरेक्टर होंगे एसपी निम्बावत जबकि प्रोड्यूसर होंगे एआर. इस फिल्म का ऐलान बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजा रघुवंशी के भाईयों ने की.

इस फिल्म में राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की पूरी स्टोरी होगी. ये बताया जाएगा कैसे शादी हुई. कैसे सोनम बेवफा हुई. और कैसे राजा रघुवंशी का मर्डर हुआ. डायरेक्टर की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है. फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलांग में होगी. 

फिल्म पर उठ रहे हैं सवाल

हालांकि राजा रघुवंशी हत्या केस अभी अदालत में विचाराधीन है. ऐसे में इस पर फिल्म बनाने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग में हनीमून मनाने गए थे. इसी दौरान उनकी हत्या हो गई. हत्या का आरोप राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पर लगा. 

यह भी पढ़ें...

तीन आरोपियों को मिल चुकी है जमानत

जिसके बाद पुलिस ने सोनम, राज सहित 8 लोगों को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि अभी तीन आरोपियों को जमानत मिल चुकी है. अभी तक हत्या का आरोप किसी पर साबित हुआ है. ऐसे में राजा रघुवंशी के घरवालों द्वारा फिल्म निर्माण की घोषणा कई सवाल खड़ा करती है.

यह भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में मिला दुनिया का सबसे गरीब इंसान, सालाना आय जानकर आप भी सोचेंगे-"ये रहता कैसे है"!
 

    follow on google news
    follow on whatsapp