मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, अब दर्ज होगी FIR

MP Minister Vijay Shah Case: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट सख्त, 4 घंटे में FIR दर्ज करने के आदेश, जानिए पूरा मामला और वो बयान जिसकी वजह से बढ़ा विवाद.

NewsTak

सौरव कुमार

• 07:34 PM • 14 May 2025

follow google news

MP Minister Vijay Shah Case: मध्य प्रदेश की राजनीति तो दिन प्रतिदिन गरमाते ही जा रही हैं. कल तक जहां सिर्फ विपक्ष मंत्री विजय शाह पर कार्रवाई की मांग कर रहा था, उसी मामले में आज हाईकोर्ट ने भी अपना रुख सख्त कर लिया है. हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए उनपर कार्रवाई करने की बात कही है. कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह पर चार घंटे में FIR दर्ज हो. आखिर क्या है ये मामला और अचानक क्यों हाईकोर्ट ने दिखाई ये सख्ती? 

Read more!

जानें पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला इंदौर जिले के महू विधानसभा के ग्राम मानपुर की छापरिया पंचायत के रायकुंडा गांव का है. यहां सोमवार को आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने मंच से बयान दिया कि 

"जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा. अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी." 

इस बयान के वायरल होते ही इसे कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़े जाना लगा जिसके बाद राजनीति गरमा गई. गौर करने वाली बात है कि इस दौरान मंच पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर और विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं.

कोर्ट ने दिया FIR करने का निर्देश

मंगलवार से ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इसी बीच बुधवार को हाईकोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया. कोर्ट ने मंत्री के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि चार घंटे के भीतर मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज करें. जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बेंच ने ये आदेश पारित करते हुए महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सबसे अहम बात यह कि इस मामले को कोर्ट ने  स्वतः संज्ञान में लिया और आदेश पारित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Indian Army के कैंप का बना रहे थे वीडियो...तभी पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस...फिर सामने आई पूरी बात

विपक्ष हुआ हमलावर

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष भी हमलावर हो गई थी. पटवारी ने मंत्री शाह से तत्काल पद छोड़ने की मांग की और भारतीय जनता पार्टी से यह स्पष्ट करने की अपील की है कि क्या यह बयान व्यक्तिगत विचार थे या पार्टी की आधिकारिक सोच. साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी आग्रह किया है कि वे मंत्री शाह का इस्तीफा लें.

मामला बढ़ने के बाद शाह ने मांगी थी माफी

आजतक से बातचीत में मंत्री शाह ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, "मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता, न ही सेना का अपमान करने का विचार मेरे मन में आ सकता है. सोफिया बहन ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की रक्षा की और आतंकियों को करारा जवाब दिया, मैं उन्हें सलाम करता हूं."

यहां देखें मंत्री का वायरल वीडियो:

यह खबर भी पढ़ें: पाकिस्तान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान! कहा, 'कितने भी समझौते कर लो, वो हमेशा उल्लंघन करेगा'

    follow google newsfollow whatsapp