MP Crime News: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इंदौर में कारोबारी की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि इस मौत के पीछे ब्लैकमेलिंग की कहानी सामने आ रही है. आरोप एक महिला पर लगाया जा रहा है जो कि बेहद खूबसूरत है और कहा जा रहा है कि भूपेंद्र को इस महिला से प्यार करना भारी पड़ गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
इंदौर में भूपेंद्र रघुवंशी नाम के कारोबारी की मौत ने लोगों के बीच एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है. मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र रघुवंशी शराब कारोबार से जुड़े हुए थे. इसके अलावा वे कई पंप के मालिक भी थे. बीती रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई तो घरवाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान कारोबारी ने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस को इस मामले में एक नोट भी मिला है जिसमें कई तरह के आरोप लगाए गए है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
एक लड़की पर लग रहा आरोप
भूपेंद्र रघुवंशी के संदिग्ध मौत के पीछे ब्लैकमेलिंग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक सुंदर सी महिला से भूपेंद्र का लगाव हो गया था. यहीं महिला भूपेंद्र को ब्लैकमेल कर रही थी और उससे पैसे ऐंठ रही थी. आरोप यह भी है कि भूपेंद्र की महिला मित्र उस पर रेप का केस लगवाने की धमकी देकर रुपए ऐंठ रही थी.
ये भी पढ़ें: 'MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीतीं हैं'...जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, CM ने की ये मांग
मृतक के परिजन शुभम ने बताई ये बात
मृतक के परिजन शुभम ने भी कहा कि, उन्हें एक आए दिन कॉल से ब्लैकमेलिंग और परेशान किया जा रहा था. बीते कल का घटना क्रमांक यही है कि उन्होंने(भूपेंद्र) लिखा है कि भाई एक जो लेडीज है जो यहां पर रहती है, कुछ समय के लिए बाकी ये बाहर जॉब करती है. साथ ही इनकी 2 साल से पहचान भी थी. शुभम की इन बातों से साफ है कि ये लोग इसी महिला पर हत्या का आरोप मढ़ रहे है.
एसीपी शिवेंद्रू जोशी ने दी ये जानकारी
एसीपी शिवेंद्रू जोशी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दृष्ट्या मामला किसी केस में फंसाए जाने और कुछ पैसे के लिए ब्लैकमेलिंग करने का सामने आ रहा है. आगे इसमें जांच में जिनके भी नाम आएंगे उनसे पूछताछ और उनके विरुद्ध कारवाई भी की जाएगी. पूछताछ में पता पड़ा है यह कोई क्लब या पब चलाते हैं जो यहीं इंदौर में ही स्थित है और उसी का व्यवसाय यह करते थे.
यह खबर भी पढ़ें: Bhind में कलेक्टर और BJP विधायक आमने-सामने, उंगली और मुक्का दिखाने का वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT