Bhind में कलेक्टर और BJP विधायक आमने-सामने, उंगली और मुक्का दिखाने का वीडियो हुआ वायरल
Bhind Collector vs MLA: मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

Bhind Collector vs MLA: मध्य प्रदेश के भिंड में जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के बीच तीखी नोकझोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कलेक्टर ने विधायक की ओर उंगली उठाई, जिसके जवाब में विधायक ने कलेक्टर की तरफ मुक्का तान दिया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई.
दरअसल, बुधवार काे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ भिंड कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान बंगले के गेट के बाहर विधायक और उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा कि इस बीच विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने समर्थकों के साथ मिलकर गेट के दरवाजे को जोरदार धक्का दे दिया, जिससे गेट का दरवाजा खुल गया.
कलेक्टर ने दिखाई उंगली तो विधायक ताना मुक्का
जैसे ही गेट खुला तो सामने शॉल ओढ़े कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खड़े थे. कलेक्टर ने विधायक के इस रवैए को उन्हें को उंगली दिखा दी. इससे विधायक भड़ककर आग बबूला हो गए और उन्होंने कलेक्टर संजीव श्रीवास्त को मारने के लिए मुक्का तान दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों बीच बचाव के लिए आगे आए. लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें...
''चोरी नहीं चलने दूंगा.' कलेक्टर
इस बहसबाजी के बीच कलेक्टर ने विधायक से कह दिया कि ''चोरी नहीं चलने दूंगा.'' इससे विधायक को गुस्सा आ गया. उन्होंने भी कलेक्टर को भी ''सबसे बड़ा चोर तो तू है'' कह दिया. विधायक के ऐसा कहते ही घटनास्थल पर मौजूद विधायक के समर्थकों ने 'भिंड कलेक्टर चोर' है के नारे लगाना शुरू कर दिए.
बहसबाजी के बीच सुरक्षाकर्मियों ने कलेक्टर को तो बंगले के अंदर कर दिया गया. लेकिन बंगले के बाहर खड़े विधायक ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दाैरान विधायक के समर्थक जमकर वहां नारेबाजी करते रहे. इस बीच विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा वहां से बड़बड़ाते हुए निकालते गए.्र
यहां देखें कलेक्टर और विधायक का वायरल वीडियो
मंत्री के फोन के बाद शांत हुआ विधायक का गुस्सा
पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को जैसे ही हंगामे की सूचना मिली तो एडीएम एलके पांडे समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने विधायक को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन विधायक नहीं माने. वहीं जब इसकी जानकारी प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल तक पहुंची तो उन्होंने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बात की. इसके बाद विधायक का गुस्सा शांत हुआ और वो कलेक्टर बंगले से वापस चले गए.
इस वजह से गए थे कलेक्टर के पास
वहीं, मामले को लेकर जब विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है. पर्याप्त खाद उपलब्ध होने के बावजूद भी सही से वितरण नहीं हो रहा है. विधायक ने कहा कि किसान जब इस मामले को लेकर किसान हमारे पास आए तो हम उनके साथ कलेक्टर के पास गए. उन्होंने बताया कि अब हमारी बात प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से हो गई है. विधायक ने कहा कि जब खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो सोसाइटियों पर क्यों नहीं पहुंच रहा है? आखिर ये खाद कहां जा रहा है?
ये भी पढ़ें: 'MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीतीं हैं'...जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, CM ने की ये मांग