'MP की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीतीं हैं'...जीतू पटवारी के बयान से मचा बवाल, CM ने की ये मांग

न्यूज तक

Jitu Patwari Women Alcohol Remark: जीतू पटवारी के महिलाओं को लेकर दिए गए शराब वाले बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस बयान पर अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनसे माफी की मांग की है.

ADVERTISEMENT

Jitu Patwari Women Alcohol Remark
Jitu Patwari Women Alcohol Remark
social share
google news

Jitu Patwari Women Alcohol Remark: जीतू पटवारी के एक बयान ने मध्य प्रदेश की सियासत में गर्मा गई है. दरअसल, जीतू पटवारी ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. बता दें कि भोपाल में जीतू पटवारी बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर हमला कर रहे थे. इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें तमगा मिला है कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती है तो वह मध्य प्रदेश की पीती है. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जीतू पटवारी क्या कहा?

इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश को तमगा मिला है कि यहां कि महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के लिए समृद्ध प्रदेश का सपना देखती है, लेकिन उन्होंने प्रदेश की हालात ऐसी कर दी है कि देश में सबसे ज्यादा शराब की खपत मध्य प्रदेश में होती है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 

यह भी पढ़ें...

"ड्रग्स का जितना कारोबार मध्य प्रदेश की धरती से होता है, इतना दूसरे किसी राज्य में नहीं होता है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने इस नशे से निजात दिलाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया. हम क्या करें?"

उन्होंने कहा कि 

"हमारी बहनें नशा करने लगी, बेटियां नशा करने लगी. लाडली बहनाओं के नाम पर वोट ले लिए और देश में मध्य प्रदेश में बहनें सबसे ज्यादा नशा करती है. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश को ऐसा प्रदेश बना दिया है. इस पर आपको विचार करना चाहिए."

यहां देखें बयान का वीडियो

सीएम ने की माफी की मांग

अब जीतू पटवारी का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद से अब बीजेपी हमलावर है. सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर जीतू पटवारी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम ने इस बयान  को लेकर जीतू पटवारी से माफी की मांगने को कहा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना यह सारे प्रदेश की बहनों का आधी आबादी का अपमान है. मैं समझता हूं कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगना चाहिए. यह इस तरह की भाषा और यह बातें लाडली बहनों के लिए खासकर आज तो हरली का तीज है. ऐसे में इस तरह की बात बोलना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

यहां देखें सीएम का वीडियो

आपको बता दें कि राज्य में नशे के कारोबार को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि सरकार इसके खिलाफ अभियान भी चला रही है. लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि सरकार का नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान नाकाम साबित हो रहा है. लेकिन अब बीजेपी को जीतू पटवारी के बयान के बाद एक मुद्दा मिल गया है और बीजेपी इसे महिला सम्मान से जोड़कर कांग्रेस से सवाल पूछ रही है.

विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

जीतू पटवारी के इस बयान पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी पहले भी बहन-बेटियों का अपमान कर चुके हैं और आज हरतालिका तीज जैसे पावन पर्व पर उन्होंने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं-बहनों का अपमान किया है. शर्मा ने सोनिया गांधी से मांग की है कि वे इस मामले में जीतू पटवारी को समझाएं. विधायक का कहना है कि यह बयान निश्चित रूप से प्रदेश की आधी आबादी का अपमान है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सियासत में बवाल! दिग्विजय के कमलनाथ सरकार गिरने के दावे पर आ गया ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला रिएक्शन!

    follow on google news