राजा की हत्या और सोनम के गायब होने से पहले कॉफी कैफे में हुआ था विवाद? क्या उसी ने रची साजिश?

Indore Couple Missing in Meghalaya: हनीमून पर गए राजा की लाश मिल चुकी है, लेकिन सोनम अब तक लापता है. इस बीच जांच में 23 मई के दिन से जुड़ा राजा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.

Indore Couple Missing in Meghalaya
राजा और सोनम रघुवंशी मामले में जांच में हुआ नया खुलासा (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

follow google news

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित दंपति राजा और सोनम की ये यात्रा अब रहस्य और डर की कहानी में बदल गई है. एक ओर जहां राजा की लाश मिल चुकी है, तो वहीं सोनम (sonam raghuwanshi case) का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!

इस मामले में शिलांग पुलिस ने राजा की मौत को हत्या मानते हुए केस दर्ज कर लिया है. उधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच अनुरोध किया है.

कॉफी को लेकर कैफे में हुआ था झगड़ा

इस बीच जांच में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि 23 मई की सुबह राजा और सोनम (raja raghuvanshi and sonam) लोकल एक कैफे में गए थे. यहां कैफे मालिक साथ के खराब कॉफी को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी.

सोनम ने इस घटना का जिक्र फोन पर अपनी सास से भी किया था. उन्होंन सास से कहा था कि कॉफी इतनी खराब थी कि पी नहीं जा रही थी, इसलिए उन्होंने फेंक दी.

क्या झगड़े का कनेक्शन हत्या से है?

अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इस मामूली दिखने वाले झगड़े का संबंध राजा की हत्या और सोनम की गुमशुदगी से तो नहीं है. आपको बता दें कि चेरापूंजी का वो इलाका पहले भी पर्यटकों के लिए असुरक्षित रहा है. वहां और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.

ये पढ़ें: शिलांग में हनीमून मनाने गए कपल राजा रघुवंशी और सोनम जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं?

परिवार की थी CBI जांच की मांग

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. अब इस मामले में शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि इस रहस्यमयी प्रकरण की जांच CBI को सौंपी जाए. ्

CM ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री से भी उनकी बातचीत हुई है और मध्यप्रदेश के सीनियर पुलिस अधिकारी लगातार वहां की सरकार और प्रशासन के संपर्क में हैं. सीएम ने कहा कि सोनम रघुवंशी को सुरक्षित लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये पढ़ें: राजा-सोनम रघुवंशी मामले में आया बड़ा अपडेट, CM मोहन यादव ने की CBI जांच की सिफारिश!

सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं

आपको बता दें कि शादी के सिर्फ 9 दिन बाद 20 मई को ये कपल इंदौर से मेघालय हनीमून पर गया था. लेकिन शादी के 10 दिनों बाद लापता हो गया. 30 मई को राजा की लाश चेरापूंजी के एक गहरी खाई से बरामद हुई. जो उनके होमस्टे से लगभग 25 किलोमीटर दूर थी. वहीं सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें : राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून केस में मिला बड़ा सुराग, जंगल वाले रेनकोट को लेकर आया ये अपडेट

राजा रघुवंशी सोमन हनीमून केस: ज्योतिषी ने हनीमून से पहले दी थी ये वार्निंग...फिर भी नहीं माने राजा और सोनम

हनीमून मनाने शिलांग गए राजा रघुवंशी की हत्या कैसे हुई? सोनम कहां गायब हो गईं, केस से जुड़े 5 बड़े रहस्य

    follow google news