जबलपुर में 10 रुपए के चक्कर में जान पर आई बात, वीडियो हुआ वायरल, वजह जान सिर पकड़ लेंगे आप

Jabalpur News: मात्र 10 रुपए को लेकर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चाय दुकानदार ने युवक पर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया, जिससे वह 50% झुलस गया.

जबलपुर में 10 रुपए को लेकर युवक पर गरम पानी फेंका, वीडियो वायरल
जबलपुर में 10 रुपए को लेकर युवक पर गरम पानी फेंका, वीडियो वायरल

न्यूज तक

• 04:37 PM • 15 Jul 2025

follow google news

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां मात्र 10 रुपए के लिए एक युवक ने दूसरे युवक पर खौलता हुए गर्म पानी फेंक दिया जिससे की युवक की स्थिति गंभीर हो गई है. युवक को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. खौलता हुए गर्म पानी पड़ने के कारण युवक लगभग 50 प्रतिशत झुलस गया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में तहरीर आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. आइए जानते है आखिर क्या है इस घटना की पूरी कहानी?

Read more!

जानें पूरा मामला

दरअसल, ये मामला जबलपुर शहर के  हनुमानताल थाना अंतर्गत मोती नगर इलाके का है. यहां मोहम्मद आयन खान एक दुकान पर चाय पीने के लिए जाता है. चाय पीने के बाद जब वह अपना जेब चेक करता है तो उसे मालूम पड़ता है कि उसके पैसे और मोबाइल घर पर ही छूट गए है. फिर आयन ने चाय वाले मुइद्दीन अंसारी से घर से पैसे लाकर देने की बात कही तो वह भड़क गया. मुइद्दीन ने अचानक गाली-गलौच शुरू दी. इसपर आयन ने पलटकर गाली देना शुरू किया और दोनों के बीच जोर-जोर से बहस होने लगी जिससे विवाद बढ़ जाता है. 

फिर मुइद्दीन अंसारी ने आयन खान पर गर्म पानी फेंकने की धमकी दी तो आयन ने कहा- फेंक कर देखो. इसपर गुस्से से तमतमाए मुइद्दीन ने आयन पर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. इस घटना का वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

ये भी पढ़ें: 'जब पुलिस नहीं सुनी, तो हेलमेट को बना लिया हथियार', CCTV लगाकर चलने वाले राजू पेंटर की क्या है कहानी ?

पुलिस ने बताई ये बात

जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि चाय वाला पैसे लाकर देने की बात पर युवक को देने लगा गाली जिसके बाद मुइद्दीन अंसारी ने आयन खान पर चेहरे पर गर्म पानी फेंक देता है जिससे की चेहरा झुलस जाता है. साथ ही आयन 50 प्रतिशत झुलसा हुआ है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी खोज में जुटी हुई है. आरोपी मुइद्दीन जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आए दिन दिख जाते हैं ऐसे मामले

आपको बता दें कि इन छोटी-छोटी और मामूली बातों पर हिंसा की ये कहानी नई नहीं है. सोशल मीडिया के युग में आए दिन ऐसे कई वीडियो और मामले देखने को मिल ही जाते है. पहले भी कभी ढाबे पर एक्ट्रा पूड़ी मांगने तो कभी मोमो की चटनी मांगने के चलते ऐसे विवादों की कहानी देखने को मिली है.

यहां देखें इस मामले का पूरा वीडियो 

यह खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: पत्नी की हत्या कर खेत में दफनाया, बेटी संग पति फरार, 9 महीने बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp