कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी धान की बोरी कंधे पर उठाकर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के घर, मचा सियासी हंगामा!

भोपाल में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अचानक कंधे पर धान की बोरी उठाकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए. इस प्रदर्शन से शहर में सियासी हलचल मच गई. मौके पर पुलिस की रोक-टोक के बीच जमकर ड्रामा देखने को मिला.

Jitu Patwari Bhopal Protest
Jitu Patwari Bhopal Protest

रवीशपाल सिंह

15 Oct 2025 (अपडेटेड: 15 Oct 2025, 07:28 PM)

follow google news

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अचानक धान की बोरी कंधे पर लादकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए. इसके बाद मौके पर खूब सियासी ड्रामा देखने को मिला.  इस दौरान जीतू के साथ कई कार्यकर्ता और किसान भी साथ थे. इस हंगामे के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अपने घर से बाहर आए और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को अपने साथ अंदर लेकर गए.

Read more!

रास्ते भर हुआ जबरदस्त ड्रामा

जीतू पटवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर बढ़ रहे तो रास्ते में खूब ड्रामा देखने को मिला.  आरोप है कि कांग्रेस ने इस प्रदर्शन की सूचना पहले से पुलिस-प्रशासन को नहीं दी थी. ऐसे में पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकताओं को रास्ते में बैरिकेड लगाकर बार बार रोकने कि कोशिश की. इस दौरान कार्यकताओं के बीच झड़प होती रही है. इस दौरान पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड्स भी लगाए. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें पार गए.

शिवराज सिंह चौहान खुद आए बाहर

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसानों की समस्याओं और भावांतर योजना की जगह सीधे भाव देने की मांग को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पहुंचे थे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद अपने घर से बाहर आ गए. उन्होंने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इसके बाद वह प्रतिनिधिमंडल को किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए अपने साथ बंगले के अंदर लेकर गए.

ये भी पढ़ें: कौन हैं CSP हिना खान? जिन्होंने ग्वालियर में भीड़ के बीच लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

    follow google news